Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पंचायत चुनाव से पहले घाटी में आतंकियों ने मचाया कोहराम, पुलवामा में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला, पंचायत घरों में भी लगाई आग 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पंचायत चुनाव से पहले घाटी में आतंकियों ने मचाया कोहराम, पुलवामा में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला, पंचायत घरों में भी लगाई आग 

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनावों के मद्देनजर आतंकियों ने अपनी हरकतें तेज कर दी हैं। मंगलवार की सुबह पुलवामा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। फिलहाल इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। इससे पहले भी शोपियां और त्राल में भी सुरक्षाबलों पर हमले किए गए हैं।  बता दें कि सोमवार को कुलगाम जिले में आतंकियों ने सेना की टेरिटोरियल आर्मी (टीए) के जवान की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। ताजा समाचारों के अनुसार आतंकियों की तलाश में सर्च आॅपरेशन शुरू कर दिया गया है। गौर करने वाली बात है कि राज्य में पंचायत चुनाव का भी पुरजोर विरोध किया जा रहा है। दक्षिणी कश्मीर में 4 जगहों पर पंचायत घर को आग लगा दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

गौरतलब है कि घाटी में पंचायत चुनाव होने हैं। अनुच्छेद 35 ए को लेकर नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी दोनों ही चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान कर चुकी है। सोमवार की देर रात शोपियां जिले के नाजनीनपोरा में पंचायत घर को आग के हवाले कर दिया गया। आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना पाकर पुलिस और फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, इसमें पंचायत घर को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। 


ये भी पढ़ें - बैंक आॅफ बड़ोदा, विजया बैंक और देना बैंक का होगा विलय, बनेगा देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक

यहां बता दें कि असामाजिक तत्वों ने पुलवामा में भी पंचायत घर में आग लगा दी है। वहीं दूसरी तरफ सोमवार को कुलगाम जिले में आतंकियों ने सेना की टेरिटोरियल आर्मी (टीए) के जवान मुख्तार अहमद मलिक की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि वह अपने बेटे के चैथे में शामिल होने आया था जिसका कुछ दिनों पहले बाइक एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। आतंकी खुद को मीडियाकर्मी बताकर उसके घर में घुसे और बात करने के बहाने उसे बाहर बुलाकर गोली मार दी। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। 

Todays Beets: