Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आतंकियों ने जम्मू बस अड्डे पर किया ग्रेनेड से हमला, एसएचओ समेत 5 नागरिक घायल, तलाशी अभियान तेज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आतंकियों ने जम्मू बस अड्डे पर किया ग्रेनेड से हमला, एसएचओ समेत 5 नागरिक घायल, तलाशी अभियान तेज

नई दिल्ली। सेना द्वारा जम्मू कश्मीर में एकतरफा संघर्षविराम के ऐलान के बावजूद आतंकियों की हरकतों में कमी नहीं आ रही है। देर रात आतंकियों ने जम्मू के बस अड्डे पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। आतंकियों ने ग्रेनेड पुलिस पार्टी को निशाना बनाते हुए फेंका जिसमें 2 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। उनकी पहचान एसपीओ अजय और पीएसओ इशरार शाह के तौर पर हुई है। इस हमले में एक नागरिक भी जख्मी हुआ है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 

गौरतलब है कि इससे पहले आतंकियों ने जम्मू के सुंजवां कैम्प पर भी हमला किया था। देर रात जम्मू बस अड्डे पर ग्रेनेड फटने से वहां अफरा-तफरी मच गई। आतंकी वारदात को अंजाम देने के बाद अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च आॅपरेशन शुरू कर दिया है। ग्रेनेड हमले में पुलिस की जिप्सी और एक निजी वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

ये भी पढ़ें -जम्मू कश्मीर में संतरी ड्यूटी के वक्त जवान नहीं रख पाएंगे स्मार्टफोन, अतिरिक्त पुलिस महानिदे...


खबरों के अनुसार बस अड्डे पर किए गए हमले को 2 से 3 आतंकियों ने मिलकर अंजाम दिया है। पुलिस बस अड्डे में फंसे लोगांे को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटी हुई है। बता दें कि आतंकियों ने इसके पहले भी कई बार जम्मू शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों को निशाना बना कर हमला किया है। आतंकियों ने जम्मू की प्रसिद्ध रघुनाथ मंदिर को साल 2002 में निशाना बना कर एक साल के भीतर दो बार हमला किया था। जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। 

यहां गौर करने वाली बात है कि सुरक्षा एजेंसियों को कई दिनों से जम्मू में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिल रही थी इसके चलते सेना और पुलिस के कैंपों की चौकसी इसी कारण से बढ़ा दी गई थी। रात को भी ड्रोन और हेलीकाप्टर की मदद से शहर में निगरानी की जा रही थी। 

Todays Beets: