Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - देश में 'मौत वाला' आंधी-तूफान , 32 लोगों की मौत , आज भी आफत का अलर्ट , मुआवजे को लेकर सियासी घमासान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - देश में

नई दिल्ली । देश के कई शहरों में आंधी- तूफान और ओलों के साथ हुई बारिश ने जमकर कहर बरपाया है, जिसके चलते अभी तक 32 लोगों की मौत हो गई है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। इस सब के चलते जहां गुजरात में जहां 9 लोगों की मौत हो गई है, वहीं राजस्थान में भी आंधी-तूफान की वजह से 9 लोगों की मौत हुई है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश में 13 लोगों ने भी अपनी जान गवांई है । इसके साथ ही मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में आज भी आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया है । इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है । वहीं मरने वालों को मुआवजे को लेकर एक विवाद छिड़ गया है , जिसमें गुजरात में मरने वालों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पीएम मोदी देश के मुख्यमंत्री हैं न केवल गुजरात के। ऐसे में सभी प्रदेशों में मारे गए लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की जानी चाहिए ।

बता दें कि गुजरात और मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान के भी कई इलाकों में जानलेवा आंधी-तूफान ने दस्तक दी। राजस्थान के प्रतापगढ़ औऱ झालावाड़ में तेज आंधी और बारिश ने लोगों की आफत आ गई है। कई इलाकों में इस आंधी तूफान से पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे सड़क पर आ गिरे। वहीं राजस्थान में आंधी-तूफान के चलते 9 लोगों की मौत हो गई , जबकि 26 लोग घायल हो गए हैं। सबसे ज्यादा तबाही उदयपुर और झालावाड़ में हुई है. झालावाड़ में 4 मौतें हुई हैं जबकि उदयपुर में बिजली के 800 पोल और 70 ट्रांसफार्मर गिर गए। उदयपुर के रेलवे स्टेशन के टीन छत उड़ गए। झालावाड़ के गणेशपुरा में कच्चा मकान ढहने से दो बहनों की मौत हो गई तो संभल में बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई।

इसी तरह से उदयपुर के सैलाना और आसमान में बिजली गिरने से एक की मौत हो गई। अलवर में शादी के दौरान गिरने से दुल्हन के भाई की मौत हो गई जबकि शादी में शामिल हुए 14 लोग घायल हो गए। हनुमानगढ़ के करनी सर और जयपुर के जमवारामगढ़ में भी दीवार ढहने से दो लोगों की मौत हो गई है।

गुजरात में भी इस प्राकृतिक आपता के चलते 9 लोगों की मौत हो गई है । अहमदाबाद, राजकोट, बनासकांठा, पाटन, महेसाना, साबरकांठा, आणंद, खेड़ा में बेमौसम बारिश के वजह से किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। आंधी-तूफान का कहर चुनाव पर भी दिख रहा है । आज पीएम मोदी की गुजरात में तीन रैलियां है। कई जगहों पर उनके स्वागत में लगाए गए होर्डिंग गिर गए हैं।


वहीं मध्य प्रदेश के झाबुआ में भी बारिश के साथ तेज हवाओं और तूफान ने लोगों के लिए आफत खड़ी कर दी । मध्यप्रदेश में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हुई है। इनमें इंदौर में 3, धार, सीहोर और खरगोन में 2, राजगढ़, रतलाम, झाबुआ और छिंदवाड़ा जिले एक-एक लोगों की मौत हुई है।

अभी भी इन इलाकों में आंधी तूफान का खतरा टला नहीं है। मौसम विभाग ने  मध्य प्रदेश, राजस्थान , उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने तूफान का अलर्ट जारी किया है ।

इससे इतर , पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस प्राापता पर दुख जताया है । पीएम ने ट्वीट किया कि आंधी-तूफान की वजह से हुए गुजरात में हुए नुकसान पर मैं आहत हूं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं । इसके अलावा प्रधानमंत्री राहत कोष की ओर से मृतकों के परिवार और घायलों के लिए मदद का ऐलान किया गया है । मृतकों के परिवार के लिए 2 लाख रुपये, वहीं घायलों के लिए 50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है।

 

Todays Beets: