Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

तृणमूल कांग्रेस के नंबर-2 नेता मुकुल रॉय ने इस्तीफा दिया, दुर्गा पूजा के बाद बताएंगे कारण

अंग्वाल न्यूज डेस्क
तृणमूल कांग्रेस के नंबर-2 नेता मुकुल रॉय ने इस्तीफा दिया, दुर्गा पूजा के बाद बताएंगे कारण

कोलकाता । तृणमूल कांग्रेस नेता और सांसद मुकुल रॉय ने तृणमूल कांग्रेस से अलग होने की घोषणा की है। पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक रॉय ने कार्यकारिणी से इस्तीफा दे दिया और घोषणा की कि वे राज्यसभा और दुर्गा पूज के बाद प्राथमिक सदस्यता छोड़ देंगे। उन्होंने कहा- मैं उन लोगों में से हूं, जिन लोगों ने 17 दिसंबर 1997 को तृणमूल कांग्रेस का गठन किया था। लेकिन आज भारी दिल से मैंने खुद को पार्टी से अलग करने का फैसला किया है। मैं दुर्गा पूजा के बाद के कारण बताऊंगा। हालांकि सूत्रों का कहना है कि वह भाजपा में भी शामिल हो सकते हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह अपनी अलग पार्टी का गठन करेंगे।

एक पत्रकार वार्ता में सांसद मुकुल रॉय ने कहा- अब मैं राज्यसभा के एक सांसद के अलावा केवल एक कार्यकारिणी सदस्य हूं। मैंने आज सुबह एक ई-मेल भेजा है जिसमें मैंने पद छोड़ने के अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है। पूजा के तुरंत बाद मैं राज्यसभा से इस्तीफा दूंगा। रॉय ने साथ ही कहा कि राज्यसभा में मेरा कार्यकाल अभी आठ महीने शेष हैं। बाद में मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ूंगा।


बताया जा रहा है कि रॉय का यह इस्तीफा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके बीच बढ़ती दरारों के चलते आया है। विधानसभा चुनावों से ठीक पहले रॉय का पार्टी छोड़ना तृणमूल के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा। अपना फैसला लेने पर उन्होंने कहा कि पूरे बंगाल में अभी पूजा का समय चल रहा है। कोई भी छोटी राजनीति में दिलचस्पी नहीं रखता, इसलिए मैं पूजा के बाद समझाऊंगा कि मैंने यह फैसला क्यों लिया और मेरी आगे की क्या योजना है। 

बता दें कि ममता बनर्जी के बाद मुकुल रॉय (63) की पार्टी में हैसियत नंबर 2 नेता की है। उनकी उपयोगिता इस तथ्य से उपजी है कि वे बंगाल में और इसके आगे के संगठन के विस्तार और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार थे। 

Todays Beets: