Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

टीएनपीसीबी ने दिए स्टरलाइट इंडस्ट्री को तत्काल बंद करने के आदेश, बिजली आपूर्ति की गई बंद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
टीएनपीसीबी ने दिए स्टरलाइट इंडस्ट्री को तत्काल बंद करने के आदेश, बिजली आपूर्ति की गई बंद

नई दिल्ली। तमिलनाडु के तूतीकोरीन में चल रही वेदांता ग्रुप की स्टरलाइट इंडस्ट्री को तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (टीएनपीसीबी) ने तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है। गुरुवार की सुबह से ही इंडस्ट्री की बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई। बोर्ड का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी वहां उत्पादन का कार्य किया जा रहा था। बता दें कि इससे पहले कंपनी द्वारा फैल रहे प्रदूषण का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने की वजह से इसे बंद करने की मांग की जा रही थी। मंगलवार को इस सिलसिले में हुए प्रदर्शन में दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा घायल हो गए थे। सरकार ने इन तीन जिलों में इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के नोडल अधिकारियों को बुधवार से 27 मई तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।  तमिलनाडु सरकार ने इस मामले की जांच एसआईटी से कराने के निर्देश दिए थे।

गौरतलब है कि टीएनपीसीबी ने बुधवार को ही प्लांट को बंद करने के आदेश दिए थे लेकिन इकाई में उत्पादन फिर से शुरू होने की खबर के बाद वहां की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। यहां बता दें कि वेदांता ग्रुप की स्टरलाइट काॅपर इंडस्ट्री को बंद करने को लेकर मंगलवार को हुई हिंसक झड़प में कई लोग मारे गए थे और 50 से ज्यादा घायल हो गए थे। बता दें कि तमिलनाडु सरकार ने तूतीकोरिन हिंसा की जांच के लिए मद्रास उच्च न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश अरूणा जगदीशन की अगुवाई में एक सदस्यीय जांच आयोग गठित किया है। वह सरकार को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। हालांकि रिपोर्ट सौंपने के लिए समयसीमा का उल्लेख नहीं किया गया है। 


ये भी पढ़ें - पत्थरबाज को जीप में बांधने वाले मेजर गोगोई पर लगे गंभीर आरोप, लिए गए हिरासत में 

यहां बता दें कि तूतीकोरीन में फैली हिंसा के बाद वहां के एसपी और डीएम का तबादला कर दिया गया है। गौर करने वाली बात है कि मद्रास हाईकोर्ट ने अगले आदेश तक हिंसा में मारे गए लोगों के शवों को संरक्षित रखने के आदेश दिए हैं। 

Todays Beets: