Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हमीरपुर-शिमला हाईवे पर पर्यटकों से भरी बस पलटी, 24 घायल, 6 की हालत गंभीर 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हमीरपुर-शिमला हाईवे पर पर्यटकों से भरी बस पलटी, 24 घायल, 6 की हालत गंभीर 

नई दिल्ली। गर्मी की छुट्टियों का लुत्फ लेने के लिए गुजरात से शिमला आ रहे पर्यटकों की बस हमीरपुर-शिमला हाईवे पर शनिवार की शाम को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार तेज होने की वजह से चालक का नियंत्रण बस से हट गया और वह पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 24 पर्यटकों के घायल होने की खबर है जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद से बस चालक मौके से फरार हो गया है। 

गौरतलब है कि बस में सवार लोगों का कहना है कि हादसा बस चालक की गलती से हुई है उनके लाख कहने के बाद भी उसने बस की स्पीड को कम नहीं किया और एक मोड़ पर नियंत्रण खोने की वजह से बस पलट गई। हमीरपुर शिमला नेशनल हाईवे पर घाघस के साथ लगते मंगरोट गांव में पर्यटकों से भरी बस पलट जाने से 24 लोग घायल हो गए। घायलों को फौरन जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से 6 लोगों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। बस का चालक घटनास्थल से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गुजरात की बस (जीजे18एजेड-4671) पर्यटकों को लेकर हिमाचल घूमने आए थे। शिमला घूमने के बाद शनिवार को यह पर्यटक मनाली जा रहे थे। इसी दौरान घाघस के साथ लगते मंगरोट गांव में एनएच-205 पर पर्यटकों की बस सड़क किनारे पलट गई। बताया जा रहा है कि वॉल्वो बस तेज रफ्तार में थी, जिसकी वजह से मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा। पलटने के बाद बस घिसटती हुई आगे तक चली गई। इससे वहां पर पार्क दो कारें भी चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गईं।


ये भी पढ़ें - कर्नाटक में ‘जीत’ के बाद भाजपा पर बरसे कांग्रेस अध्यक्ष, कहा- पीएम भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं

घायलों को बस से बाहर निकालकर बिलासपुर अस्पताल पहुंचाया गया। एसपी बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में 24 पर्यटक घायल हुए हैं। बस चालक मौके से फरार है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। तहसीलदार सदर जयगोपाल शर्मा ने बताया कि सभी घायलों को प्रशासन की ओर से आर्थिक तौर पर सहायता राशि दी गई है। इसमें गंभीर रूप से घायल 6 पर्यटकों को दो-दो हजार रुपये तो 18 कम घायल पर्यटकों को एक-एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई है। कुल मिलाकर 30 हजार रुपये की सहायता राशि बस हादसे में घायल सभी पर्यटकों में बांटी गई है।

Todays Beets: