Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मिस्र में दो ट्रेनों की आमने—सामने की भिडंत, 40 की मौत, 130 घायल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मिस्र में दो ट्रेनों की आमने—सामने की भिडंत, 40 की मौत, 130 घायल

काहिरा।

मिस्र में दो ट्रेनों की जबरदस्त भिडंत हो गई। इस हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई, जबकि 130 लोग घायल हो गए। यह भिडंत मिस्र के तटीय इलाके अले​क्जेंड्रिया में हुई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि भिडंत इतनी तेज थी कि दोनों ट्रेनें टकराने के ​बाद पिरामिड जैसी बन गईं।

ये भी पढ़ें— सोनिया गांधी की बैठक में शामिल होने वाले जदयू सांसद अली अनवर पार्टी से निलंबित

जानकारी के अनुसार, यह हादसा दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर हुआ। हादसे के बाद बचाव कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिया गया। राष्ट्रपति ने हादसे पर शोक जताया और जांच के आदेश दिए हैं। अभी भी कुछ लोग बोगियों में फंसे हुए हैं। जानकारी के अनुसार, एक ट्रेन मिस्र की राजधानी काहिरा से आ रही थी और दूसरी ट्रेन पोर्ट सैद से आ रही थी। स्वास्थ्य मंत्री के सलाहकार शरीफ वादी ने बताया कि हताहतों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा,  घायलों को समीपवर्ती अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।' स्वास्थ्य मंत्रालय में अवर सचिव मागदी हेगाजी ने बताया, बचाव दल जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहा है। घटनास्थल पर 75 ऐंबुलेंसों को भेजा गया है।


ये भी पढ़ें— ताजमहल मकबरा है या मंदिर, केंद्रीय सूचना आयोग ने संस्कृति मंत्रालय से मांगा जवाब

बता दें कि 2013 में एक ट्रेन के एक मिनीबस और अन्य वाहनों से टकराने के हादसे में एक दर्जन लोग मारे गए थे। मिस्र में सबसे जानलेवा रेल हादसा 2002 में हुआ था जब राजधानी काहिरा के पास एक ट्रेन में आग लग गई थी। इस हादसे में 370 लोग मारे गए थे।

ये भी पढ़ें— यूपी के मदरसों में 15 अगस्त को ध्वजारोहण के साथ वंदे मातरम गाने के आदेश

Todays Beets: