Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एयर इंडिया से सफर करना हुआ महंगा, 25 किलोग्राम से ज्यादा सामान ले जाने पर अतिरिक्त चार्ज के साथ जीएसटी भी देना होगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एयर इंडिया से सफर करना हुआ महंगा, 25 किलोग्राम से ज्यादा सामान ले जाने पर अतिरिक्त चार्ज के साथ जीएसटी भी देना होगा

नई दिल्ली। अगर आप अक्सर हवाई यात्रा करते हैं तो अब यात्रा करने से पहले इस खबर को जरूर पढ़ लें। मंगलवार से नेशनल एयरलाइंस एयर इंडिया से सफर करना महंगा हो गया है। अब आप यात्रा के दौरान 25 किलोग्राम से ज्यादा वजन का सामान ले जाने पर प्रतिकिलोग्राम 100 रुपये के हिसाब से अतिरिक्त शुल्क देना होगा और इन पर 12 फीसदी जीएसटी भी देना होगा। एयर इंडिया ने इसके लिए सर्कुलर जारी कर दिया है। 

गौरतलब है कि एयर इंडिया ने अपने सर्कुलर में कहा है कि यह नया चार्ज मंगलवार 12 जून से लागू हो गया है। अब यात्रियों को 400 रुपये के बजाय 500 रुपये प्रति किलो चार्ज देना होगा। यह नियम एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एलायंस एयर पर भी लागू होगा। बता दें कि एयर इंडिया ने देश के पूर्वोत्तर राज्यों असम, सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय और पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डों को इस चार्ज से मुक्त रखा गया है। 


ये भी पढ़ें - किम जोंग उन ने विश्व शांति के लिए उठाया बड़ा कदम, अपने मिसाइल टेस्टिंग सेंटर खत्म करेगा

यहां बता दें कि फिलहाल दूसरी एयरलाइंस सिर्फ 15 किलोग्राम तक सामान ले जाने की इजाजत देती है जबकि एयर इंडिया में 25 किलोग्राम तक सामान ले जाने पर किसी तरह के अतिरिक्त चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है। एयर इंडिया ने अभी यात्रियों से फ्यूल चार्ज वसूलने का कोई निर्णय नहीं लिया है। गौर करने वाली बात है कि अन्य एयरलाइंस ने किराए पर ही अतिरिक्त फ्यूल चार्ज लगा दिया है। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में एयर इंडिया भी अपने किराए मंे बदलाव कर सकता है ताकि घाटे को कुछ कम किया जा सके। 

Todays Beets: