Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

घाटी में दो 'देशद्रोही' पुलिस कॉस्टेंबल गिरफ्तार, हिजबुल आतंकियों को सप्लाई करते थे हथियार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
घाटी में दो

श्रीनगर । जहां एक ओर सीमा पर देश के वीर जवान अपनी जान की परवाह न करते हुए देश के दुश्मनों से लड़ रहे हैं, वहीं हमारी पुलिस में 'जयचंद' जैसे कुछ गद्दारों का चेहरा भी उजागर हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शोपिंया से ऐसे ही पुलिस के ऐसे दो जवानों को गिरप्तार किया है, जो हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठनों के आतंकियों को हथियार सप्लाई करते थे। 9 अक्तूबर को घाटी में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान यह बात सामने आई थी। हालांकि सेना की ओर से अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि पुलिस के जवान ये हथियार कहां से लाते थे। क्या ये वही हथियार थे जो पुलिस कार्रवाई के दौरान आतंकियों के पास से बरामद किया जाता था। 

ये भी पढ़ें- सेना के ऑपरेशन 'क्लीन स्वीप' के तहत 4 आतंकियों को किया ढेर, 2 जवान घायल

जानकारी के अनुसार, 9 अक्तूबर को सेना ने आतंकियों के खिलाफ एक अभियान में कुछ आतंकियों को घेर लिया। इन आतंकियों पर कार्रवाई के दौरान पुलिस को सूचना मिली की हिजबुल के इन आतंकियों को पुलिस के ही दो जवान हथियार मुहैया करवा रहे थे। इस बात का खुलासा होने पर इन जवानों की तलाश की गई और अब पुलिस में कॉंस्टेबल के पद पर तैनात इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 


ये भी पढ़ें- अरुणाचल में सेना के कैंप पर उग्रवादियों का हमला, कैंप पर ग्रेनेड दागने के साथ की गोलाबारी

सूत्रों के अनुसार, अब इन जवानों से पूछताछ की जा रही है कि इन्होंने कितने हथियार हिजबुल के आतंकियों को सप्लाई किए हैं। ये हथियार कहां से लाते थे और किस तरह इन आतंकियों तक पहुंचाते थे। इतना ही नहीं इस सब के बदले आतंकी संगठन इन्हें क्या देते थे। क्या ये सेना से जुड़ी जानकारियां भी इन आतंकियों तक पहुंचाने का काम करते थे। अभी इन को गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ जारी है।

Todays Beets: