Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उन्नाव गैंगरेप कांड- भाजपा विधायक के 'मददगार' पुलिस अफसरों और डॉक्टरों से भी सीबीआई टीम करेगा पूछताछ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उन्नाव गैंगरेप कांड- भाजपा विधायक के

नई दिल्ली । यूपी की सियासत में भूचाल लाने वाले उन्नाव गैंगरेप कांड के आरोपी और भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को सीबीआई ने शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे गिरफ्तार कर लिया। इस समय कुलदीप से पूछताछ चल रही है। इस दौरान सीबीआई अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि इस मामले में पिछले दिनों विधायक सेंगर की मदद करने वाले अफसरों , पुलिस के अधिकारियों और डॉक्टर समेत सभी लोगों से भी जांच एजेंसी पूछताछ करेगी। इसके साथ ही खबर है कि थोड़ी देर में सीबीआई विधायक को कोर्ट में पेश करेगी। इसके साथ ही सीबीआई की एक टीम माखी थाने भी गई है, जहां पुलिस की भूमिका की जांच होगी। 

सीबीआई के 7 अफसरों ने की पूछताछ

बता दें कि सीबीआई की एक टीम लखनऊ सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच शाखा के एसपी राघवेंद्र वत्स के नेतृक्व में इस मामले की जांच कर रही है। अपनी योजना के तहत सीबीआई की टीम ने सुबह 4 बजे के करीब विधायक कुलदीप सेंगर को उनके लखनऊ स्थित आवास से गिरफ्तार किया। इसके बाद उन्हें सीबीआई के दफ्तर में लाया गया। इसके बाद सीबीआई के 7 अफसरों ने भाजपा विधायक से पूरे घटनाक्रम को लेकर पूछताछ की।

सेंगर से पूछे सीबीआई ने ये सवाल


सीबीआई के 7 अफसर विधायक सेंगर को गिरफ्तार करने के बाद जांच एजेंसी के मुख्यालय ले आए थे, जिसके बाद से उनसे पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने कुलदीप सेंगर से घटना की पूरी जानकारी मांगी। इतना ही नहीं पूछा गया कि आखिर घटना के वक्त वह कहां थे। इसके साथ ही उनके वायरल हो रहे ऑडियो के बारे में भी विधायक से पूछताछ की गई।

कई बड़े अफसरों - डॉक्टरों से होगी पूछताछ

सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि इस मामले में अब उनकी टीम कई बड़े अफसरों से पूछताछ करेगी। इसमें पुलिस के अधिकारी भी मौजूद हैं। मसलन सीबीआई की टीम उन्नाव के एसपी, सीएमओ से भी पूछताछ करेगी। इसी क्रम में सफीपुर के सीओ, माखी के एसएचओ से भी घटनाक्रम को लेकर सवाल दागे जाएंगे। इसके साथ ही जेल अधिकारियों के साथ डॉक्टरों से भी पूछताछ की जाएगी। 

 

Todays Beets: