Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तर प्रदेश एटीएस ने मुजफ्फरनगर से पकड़ा एक बांग्लादेशी आतंकवादी, आतंकियों को मुहैया कराता था फर्जी दस्तावेज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश एटीएस ने मुजफ्फरनगर से पकड़ा एक बांग्लादेशी आतंकवादी, आतंकियों को मुहैया कराता था फर्जी दस्तावेज

मुजफ्फरनगर।

आतंकवाद के खिलाफ उत्तर प्रदेश एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एटीएस ने कथित तौर पर एक बांग्लादेशी आतंकी को गिरफ्तार किया है। हत्थे चढ़ा शख्स आतंकियों को फर्जी पहचान संबंधी दस्तावेज मुहैया करवाता था।

जानकारी के अनुसार, इस आतंकी का नाम अब्दुल्ला है और वह बांग्लादेशी आतंकी संगठन अन्सारुल्ला बांग्ला टीम से जुड़ा है। यह संगठन अलकायदा से प्रेरित है। आतंकी के पास फर्जी पासपोर्ट और आधार कार्ड के अलावा कई दस्तावेज मिले हैं।


उत्तर प्रदेश एटीएस के महानिरीक्षण असीम अरुण ने बताया कि एटीएस ने अब्दुल्ला को मुजफ्फरनगर के कुटेसरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उसने पूछताछ में बताया कि वह देवबंद में रह रहा था और वहां पर बांग्लादेशी निवासी वर्तमान में देवबंद निवासी फैजान के जरिए फर्जी आईडी तैयार करवा कर बांग्लादेशी आतंकवादियां को मुहैया कराता था, ताकि वह भारत में सुरक्षित तौर पर रह सकें। एटीएस फैजान की तलाश कर रही है। अरुण ने बताया कि अब्दुल्ला के पास से फर्जी आधार कार्ड, पासपोर्ट, चार मोहरें तथा 13 पहचान पत्र बरामद किए गए हैं। एटीएस की टीम मुजफ्फरनगर, शामली और देवबंद में इसके साथियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन चला रही है।

तीन अन्य युवक भी गिरफ्तार

एटीएस ने अब्दुल्ला के साथ ही तीन अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया है। इन युवकों को कोतवाली देवबंद क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो युवक कश्मीरी और एक बिहार का है। पकड़े गए तीनों युवक दारुलउलूम वक्फ मदरसे के छात्र हैं। ऐसी आशंका है कि इनका संबंध आतंकवादी गति​विधियों से हो सकता है। इन्हें सहारनपुर में पांच से सात आतंकवादियां के छिपे होने के खुफिया एजेंसी के इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि ये युवका किसी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

Todays Beets: