Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नेतागिरी सिखाने के लिए गाजियाबाद में खुल रहा देश का पहला ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, जमीन अधिग्रहण पूरा, दो साल में बनकर होगा तैयार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नेतागिरी सिखाने के लिए गाजियाबाद में खुल रहा देश का पहला ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, जमीन अधिग्रहण पूरा, दो साल में बनकर होगा तैयार

लखनऊ । अमूमन आपने आम के साथ तकनीकी शिक्षा के लिए कई तरह के इंस्टीट्यूट और शिक्षण संस्थान देखें और सुने होंगे। इनमें लोगों को विषय से संबंधित शिक्षा दी जाती है, लेकिन क्या आपने नेता बनाने वाले ट्रेनिंग स्कूल के बारे में सुना है।  तो चलिए आपको बता दें कि यूपी के गाजियाबाद में कुछ ऐसा ही एक ट्रेनिंग स्कूल खुलने जा रहा है, जहां राजनेताओं को पॉलिटिकल ट्रेनिंग दी जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों नेताओं की ट्रेनिंग के लिए ऐसा एक स्कूल खोलने का ऐलान किया था, जिसके बाद इससे जुड़ी एक योजना को अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इसके तहत अब देश का पहला पॉलिटिकल ट्रेनिंग स्कूल गाजियाबाद में खुलेगा, जिसके लिए कैबिनेट बैठक में मुहर लगा दी गई है। खास बात ये है कि इस स्कूल में राजनीति में इच्छा रखने वाले लोगों को राजनीति की पढ़ाई कराई जाएगी और उन्हें बकायदा राजनीतिक ट्रेनिंग भी दी जाएगी। 

168 करोड़ का ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट 

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ समय पहले नेताओं की ट्रेनिंग के लिए एक स्कूल खोलने का वादा किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने वादे को पूरा करने की दिशा में बुधवार बड़ा कदम उठाते हुए कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी देने के साथ ही 50 करोड़ रुपये की राशि भी जारी कर दी है। योगी सरकार ने इस ट्रेनिंग स्कूल के लिए 168 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट रखा गया है। यह राजनीतिक स्कूल अपने आप में पहला और अनोखा होगा, जहां नए लोग राजनीति का ककहरा सीखेंगे तो पुराने लोग अपनी राजनीति को और भी धार दे सकेंगे। 

कर चोरी मामले में फंसे पत्रकार राघव बहल, आयकर विभाग की छापेमारी जारी

दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा  इंस्टिट्यूट

इस योजना को लेकर राज्य के शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना का कहना है कि योजना के लिए 168 करोड़ का प्रोजेक्ट बनाया गया है, जिसमें से 50 करोड़ रुपये की राशि जारी भी कर दी गई है। इस सब के चलते अगले दो सालों में नेताओं का यह ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट बनकर तैयार हो जाएगा। 

बैंकों की खस्ताहाली और कर्ज लेकर देश से भागने वालों के लिए यूपीए जिम्मेदार- निर्मला सीतारमण


अपनी तरह का पहला इंस्टीट्यूट

विदित हो कि गाजियाबाद में बनने जा रहा यह पॉलिटिकिल इंस्टीट्यूट देश में अपनी तरह का पहला केंद्र होगा जहां नेतागिरी के इच्छुक लोगों को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। इतना ही नहीं इच्छुक लोगों को राजनीति की पढ़ाई कराई जाएगी और उन्हें बकायदा राजनीतिक ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इतना ही नहीं इस सेंटर में मेयर से लेकर सांसदों तक की ट्रेनिंग की जा सकेगी। 

 ED ने कीर्ति चिदंबरम पर की बड़ी कार्रवाई। लंदन, स्पेन समेत भारत में मौजूद 54 करोड़ की संपत्ति की जब्त

जमीन अधिग्रहण का काम पूरा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अपने इस ऐलान को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ भी काफी सक्रिय हैं। खबर है कि इस प्रोजेक्ट के लिए राशि जारी करने के साथ ही गाजियाबाद में बनने वाले इस ट्रेनिंग स्कूल के लिए 60 एकड़ जमीन का अधिग्रहण भी किया जा चुका है।

पुलिस के हत्थे चढ़े दिल्ली को दहलाने वाले 3 कश्मीरी आतंकी, जालंधर के इंजीनिरिंग काॅलेज से दबोचा

Todays Beets: