Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लंदन में बाल-बाल बचे यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लंदन में बाल-बाल बचे यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा 

नई दिल्ली । यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा लंदन में एक हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे। असल में  शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाने के गुर सीखने के लिए यूपी का जो प्रतिनिधी मंडल इन दिनों लंदन गया हुआ है, दिनेश शर्मा उसी दल के साथ वहां गई हैं , लेकिन लंदन के जिस चेयरिंग क्रॉस होटल में वह ठहरे थे, सोमवार देर रात 2.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) उस होटल में भारी गैस रिसाव हो गया। होटल में इस समय लोग कमरों में सो रहे थे, लेकिन गैस रिसाव की खबर मिलते ही होटल में अफरातफरी मच गई। इस बीच यूपी के उपमुख्यमंत्री भी अपने कमरे से समय रहते बाहर निकले आए। खबर है कि गैस रिसाव के चलते कुछ लोग बेहोश भी हुए हैं। हालांकि दिनेश शर्मा समेत सभी प्रतिनिधि मंडल के लोग सुरक्षित हैं। 

बता दें कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाने के गुर सीखने के लिए यूपी का प्रतिनिधी मंडल लंदन गया है। इस प्रतिनिधि मंडल के साथ यूपी के डिप्टी सीम भी लंदन गए हैं। रात करीब ढाई बजे (स्थानीय समयानुसार) लंदन के चेयरिंग क्रॉस होटल में गैस का रिसाव होने लगा। लोग अपने कमरों से निकलकर भागने लगे। इसी बीच डिप्टी सीएम भी सूचना मिलते ही सुरक्षित जगह पर पहुंच गए। 


असल में यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा प्रतिनिधी मंडल के साथ ब्रिटिश काउंसिल द्वारा आयोजित 'एजुकेशन वर्ल्ड फोरम' में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। एजुकेशन वर्ल्ड फोरम' में शामिल होने गया प्रतिनिधि मंडल मुख्य रूप से शिक्षकों के प्रशिक्षण, बच्चों की प्ररंभिक शिक्षा, स्कूल कौशल तथा उच्च शिक्षा, शिक्षकों और विद्यार्थियों पर दबाव, बदलते अर्थशास्त्र का शिक्षा जगत पर पड़ता प्रभाव आदि विषयों पर चर्चा करेगा।  इसके अलावा उप मुख्यमंत्री का प्रवासी भारतीयों द्वारा लक्ष्मीनारायण मनदीप हॉल एवं हिन्दू हॉल में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। 

बता दें कि डॉ दिनेश शर्मा इस बार 26 जनवरी को लंदन में बने भारतीय दूतावास में तिरंगा फहराएंगे। इसी क्रम में वे वहां मौजूद NRI लोगों को भी संबोधित करेंगे। 

Todays Beets: