Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमेरिका ने वेनेजुएला पर लगाए प्रतिबंध, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को बताया तानाशाह

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमेरिका ने वेनेजुएला पर लगाए प्रतिबंध, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को बताया तानाशाह

वॉशिंगटन।

अमेरिका ने वेनेजुएला के तानाशाह निकोलस मादुरो के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए उन्हें तानाशाह बताया है। अमेरिका ने वेनेजुएला में विपक्षी नेताओं पर खतरे और अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा हालिया चुनावों को अवैध घोषित करने के संदर्भ में प्रतिबंधों की घोषणा की है। ऐसा चौथी बार हुआ है जब अमेरिका ने किसी देश के मौजूदा प्रमुख पर प्रतिबंध लगाया है।

ये भी पढ़ें— केवल दो घंटे में दिल्ली से पहुंचेंगे चंडीगढ़, जल्द ही सेमी हाईस्पपीड ट्रेन चल सकती है इस रूट पर

अमेरिका के ट्रेजरी सचिव  स्टीवन ने कहा कि वेनेजुएला में रविवार को हुए अवैध चुनावों से पुष्टि हो गई है कि मादुरो एक तानाशाह हैं। वह वहां के लोगों की इच्छाओं की उपेक्षा करते हैं। वह उनके शासन की नीतियों के खिलाफ हैं। वहां पूर्ण और समृद्ध लोकतंत्र के लिए वह वहां प्रदर्शन कर रहे लोगों का समर्थन करते हैं।


ये भी पढ़ें— पुतिन ने अमेरिका के 755 राजनयिकों को देश छोड़ने की चेतावनी दी, कहा जल्द नहीं सुधर सकते अमेरिक...

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि अमेरिका ने मादुरो सरकार को वहां संविधान और संवैधानिक नेशनल असेंबली के अधिकारों का सम्मान करने को कहा था, लेकिन उन्होंने सभी अपील को अनुसना करते हुए वहां चुनाव प्रभावित किया और राजनैतिक कैदियों को रिहा भी नहीं किया।

ये भी पढ़ें— एनआईए को मिला गिलानी के हस्ताक्षर वाला कैलेंडर, टेरर फंडिंग मामले में कसा शिकंजा

बता दें कि हाल में वेनेजुएला में विवादित चुनाव पूरा हुआ है। इस चुनाव में वहां नया संविधान लिखा गया और राष्ट्रपति को असीमित शक्तियों दी गई हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस चुनाव को ही अवैध घोषित किया गया है। वेनेजुएला में इस चुनाव के खिलाफ पिछले चार महीनों के दौरान हुए विरोध-प्रदर्शनों पर हुई कार्रवाई में 120 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को हुई हिंसा में 14 लोग मारे गए और 400 लोग घायल बताए जा रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने इस संदर्भ में पहले ही नए प्रतिबंध लगाने की बात कही थी।

Todays Beets: