Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दूध, फल-सब्जियों के दाम फिर बढ़ेंगे, सरकार की नीतियों के विरोध में अब ये गए हड़ताल पर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दूध, फल-सब्जियों के दाम फिर बढ़ेंगे, सरकार की नीतियों के विरोध में अब ये गए हड़ताल पर

नई दिल्ली । पिछले दिनों देश के कई राज्यों में किसानों की 10 दिवसीय हड़ताल खत्म होने के बाद एक बार फिर से दूध , फल-सब्जियों की आपूर्ति और उनके महंगे होने का खतरा मंडरा रहा है। असल में किसानों के बाद अब देशव्यापी ट्रक ऑपरेटर हड़ताल पर चले गए हैं। पिछले कुछ समय से पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी वृद्धि के विरोध में ट्रक ऑपरेटरों ने सोमवार सुबह से अपनी हड़ताल शुरू कर दी है। इसके साथ ही थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करवाने के लिए अब ज्यादा राशि लगने के चलते भी ये ट्रक ऑपरेटर गुस्से में हैं। बहरहाल, इन ट्रक संचालकों के हड़ताल पर जाने से इसका सीधा असर फल-सब्जियों की आपूर्ति पर पड़ेगा, जिसका खामियाजा लोगों को अब महंगे दामों पर ये सामान खरीदकर भुगतना पड़ेगा। 

ऑपरेटर बोले- हो रहा है भारी नुकसान

ऑल इंडिया कंफेडरेशन ऑफ गुड्स व्हीकल्स ऑनर्स की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पिछले कुछ समय से तेल के दाम में भारी वृद्धि हुई, जिसका खामियाजा ट्रक संचालकों को भुगतना पड़ रहा है। सरकार इस मुद्दे पर अपनी ओर से कोई राहत देती नजर नहीं आ रही है। ऐसे में सोमवार से देशभर के 90 लाख ट्रक सड़कों पर नहीं उतरेंगे। 

ये भी पढ़ें -‘योगीराज’ में भाजपा के विधायक भी नहीं सुरक्षित, नंद किशोर गुर्जर की गाड़ी पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

सरकार पर मढ़ा आरोप


ट्रक ऑपरेटर्स का कहना है कि पिछले कुछ समय से पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी वृद्धि हुई है। सरकार की ओर से कहा जाता है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में उछाल के चलते ऐसा हो रहा है, लेकिन जब बाजार में दाम कम थे तो तब भी सरकार ने जमकर लाभ कमाया और लोगों को राहत नहीं दी थी। इस समय भी राज्य सरकारें अपना कोष भरने में जुटी है जबकि लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

ये भी पढ़ें - सेना का ऑपरेशन ऑलआउट पार्ट-2 शुरू , सोमवार सुबह बिजबेहारा में छिपे आतंकियों को घेरा, 2 आतंकी बांदीपोरा में ढेर

इस साल 8.21 रुपये तक बढ़ा डीजल

जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी 2018 से अभी तक डीजल की कीमतों में 8 रुपये 21 पैसे का इजाफा हो चुका है, वहीं पेट्रोल के दाम में भी 6.46 रुपये की वृद्धि देखने में आई है। हालांकि पिछले कुछ दिनों में एक बार फिर से दाम में कटौती की गई है लेकिन जनता इससे खुश नहीं है। इस सब के चलते देश की जनता समेत कई ट्रंक ऑपरेटर संचालकों ने पेट्रोल-डीजल को भी जीएसटी के अंतर्गत लाने की मांग की है। 

ये भी पढ़ें - नागा विद्रोहियों ने असम राइफल्स की टुकड़ी पर किया हमला, 2 जवान शहीद 4 घायल

Todays Beets: