Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नोएडा में जेनपैक्ट के असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट ने की खुदकुशी, महिला कर्मचारी ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप  

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नोएडा में जेनपैक्ट के असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट ने की खुदकुशी, महिला कर्मचारी ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप  

नई दिल्ली। नोएडा स्थित एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी जेनपैक्ट इंडिया के असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट स्वरूप राज ने अपने ऊपर लगे मी टू के तहत कथित यौन शोषण के आरोपों के बाद देर रात अपने घर में आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को अंग्रेजी में लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा गया है कि उनपर लगाया गया यौन उत्पीड़न का आरोप झूठा है। स्वरूप राज ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि यदि जांच में उन्हें निर्दोष साबित कर भी दिया जाता है तो भी लोग उन्हें शक की निगाह से देखेंगे। खबरों के अनुसार यौन शोषण का आरोप लगने के बाद कंपनी ने जांच पूरी होने तक उन्हें निलंबित कर दिया था। 

गौरतलब है कि स्वरूप राज मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले थे और 2 साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। वे अपनी पत्नी के साथ नोएडा के पैरामाउंट सोसायटी में रहते थे। नोएडा स्थित जेनपैक्ट कंपनी में असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट के पद पर कार्यरत स्वरूप राज पर कंपनी की ही 2 महिला कर्मचारियों ने मी टू के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें - अब 180 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ेगी भारतीय रेल, पीएम 29 दिसंबर को दिखाएंगे ‘टी-18’ को हरी झंडी 


यहां बता दें कि आरोप लगने के बाद ही कंपनी ने उन्हें निलंबित कर दिया था और उनसे लैपटाॅप भी वापस ले लिया था। निलंबन पत्र में कंपनी प्रबंधन ने कहा था कि जांच पूरी होने तक वह कंपनी के किसी भी कार्य में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। इस बात से स्वरूप मानसिक रूप से परेशान थे। उन्होंने रात 12 बजे के करीब घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी जब घर पहुंची तो उन्होंने देखा कि स्वरूप का शव पंखे से लटका हुआ है। पत्नी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आपको बता दें कि अपनी पत्नी के नाम लिखे सुसाइड नोट मंे स्वरूप राज ने लिखा कि ‘‘वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं। उन्होंने लिखा है कि वह चाहते हैं कि उनकी पत्नी समाज में इज्जत से जिए और मजबूत रहे।’’

Todays Beets: