Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गुस्से में कोहली बोले- मुझे भी आराम चाहिए, मैं रोबोट नहीं, मेरी चमड़ी को काट कर देख सकते हैं, इससे खून आएगा

अंग्वाल संवाददाता
गुस्से में कोहली बोले- मुझे भी आराम चाहिए, मैं रोबोट नहीं, मेरी चमड़ी को काट कर देख सकते हैं, इससे खून आएगा

कोलकाता । एक बार फिर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने खेल के साथ आराम को भी जरूरी बताते हुए कहा कि जिन लोगों के पास ज्यादा बोझ है, उन्हें भी खेलने से आराम मिलना चाहिए। हालांकि इस दौरान बात हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ आराम दिए जाने की हो रही थी, लेकिन कोहली ने कहा कि अब मुझे भी आराम की जरूरत है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को आराम की जरूरत होती है। ...क्यों मुझे आराम की जरूरत नहीं होगी? जब मुझे लगता है कि मेरी बॉडी को आराम चाहिए मैं इसके लिए कहता हूं, मैं रोबॉट नहीं हूं, आप मेरी चमड़ी को काट कर देख सकते हैं, इससे खून आएगा।'

ये भी पढ़ें- धोनी के बचाव में उतरे कोच शास्त्री, कहा- कुछ लोग चाहते हैं कि उसका करियर जल्द खत्म हो जाए

कोहली ने ये बातें श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे कोलकाता टेस्ट से पहले उन्होंने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कहीं। कोलकाता टेस्ट को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में कोहली से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर किए जाने के सवाल पर विराट कोहली ने कहा, पांड्या को आराम दिए जाने के तहत टीम से बाहर रखा गया है। हर क्रिकेटर सालभर में 40 मैच खेलता है. जिनके पास काम का ज्यादा बोझ है, उन्हें आराम जरूर मिलना चाहिए। अब मुझे भी आराम की जरूरत है, मैं रोबोट नहीं हूं। 

ये भी पढ़ें- राजस्थान के आकाश ने किया कमाल, 4 ओवर में बिना कोई रन दिए सभी 10 खिलाड़ियों को भेजा पवेलियन


बता दें कि इससे पहले भी विराट कोहली के बीसीसीआई से कुछ दिनों की छुट्टियां मांगने संबंधी खबरें आई थीं, जिसमें वह लगातार क्रिकेट से इतर कुछ दिन आराम करना चाहते हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी बता चुके हैं, कोहली ने पिछले एक साल में पूरे विश्व में सबसे ज्यादा क्रिकेट खेली है. उन्हें आराम देने की जरूरत है। इन खबरों के बीच ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले कोहली को आराम दिया जा सकता है। ऐसी भी संभावना है कि तीसरे टेस्ट मैच और इसके बाद होने वाली लिमिटेड ओवरों की सीरीज में कोहली को आराम दिया जाए।

 

Todays Beets: