Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नरेंद्र मोदी के सामने यशवंत सिन्हा होंगे विपक्ष से PM पद के उम्मीदवार!, बोले- मैं दूंगा करोड़ों युवाओं को रोजगार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नरेंद्र मोदी के सामने यशवंत सिन्हा होंगे विपक्ष से PM पद के उम्मीदवार!, बोले- मैं दूंगा करोड़ों युवाओं को रोजगार

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी इन दिनों जहां विपक्ष के महागठबंधन की आधारभूत संरचना पर सवाल उठा रही है, वहीं भाजपा हर मंच से विपक्ष के पीएम उम्मीदवार का नाम भी पूछ रही है। पिछले दिनों कोलकाता में 22 विपक्षी दलों की मेगा रैली में विपक्षियों ने साफ कर दिया कि लोकसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खड़ा करने के बाद ही वह पीएम पद पर उम्मीदवार की चर्चा करेंगे। हालांकि इस दौरान पूर्व भाजपा नेता और इस समय विपक्ष के साथ खड़े पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने देश के रोजगार संकट को खत्म करने वाली पीएम के तौर पर खुद को सबसे बड़ा दावेदार बताया। 

जानें क्या बोले-यशवंत सिन्हा

असल में एक शो के दौरान जब उनसे पूछा गया कि किन नेताओं को आप वर्तमान में 1.2 करोड़ रोजगार पैदा करने के अलावा अलग समस्याओं को दूर करने के लिए सक्षम मानते हैं, तो उन्होंने कहा कि अभी उनके दिमाग में ऐसे किसी का नाम नहीं आ रहा है।  उन्होंने कहा-रोजगार के अलावा में यह कहूंगा कि देश में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक हमें लाखों किलोमीटर सड़कें बनानी हैं। इसके अलावा कृषि क्षेत्र में भी बहुत काम होने हैं और नए शहर बनाने हैं।

हर साल 3 करोड़ रोजगार पैदा हो सकता है

प्रतिवर्ष 1.2 करोड़ रोजगार पैदा करना एक चुनौती संबंधी सवाल पर अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने कहा कि अगर हम ये सब काम करना शुरू करते हैं तो सिर्फ 1.2 करोड़ नहीं बल्कि 2-3 करोड़ रोजगार के असवर पैदा कर सकते हैं। लेकिन मौजूदा सरकार ऐसा नहीं कर रही है। 

पीएम बनने वाले नेताओं में मैं सबसे करीबी


शो के दौरान जब सिन्हा से पूछा गया कि इस काम को करने के लिए पीएम की रेस में कौन पद के सबसे करीब है। इस सवाल के जवाब में यशवंत सिन्हा ने कहा-ऐसा काम करने वाले नेताओं में मैं सबसे करीब हूं। इस दौरान यशवंत सिन्हा के करीब बैठे सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने हंसते हुए कहा कि मैं उनके पीछे सबसे नजदीक हूं। 

अहम है यशवंत का बयान

असल में भाजपा द्वारा अलग अलग विचारधाराओं वाले विपक्षी दलों के एकजुट होने पर उनके नेता का नाम पूछा है। ऐसे में अगर यशवंत खुद को पीएम पद की दावेदारी में करीब मानते हैं, तो इससे विपक्षी दलों में उनके बयान को लेकर चर्चा होनी लाजमी है। भाजपा हर मुद्दे पर उनके पीएम उम्मीदवार का नाम पूछ रही है, जिसे लेकर अभी ममता के मंच से लोकसभा चुनावों के बाद इस नाम पर विचार करने का ऐलान किया गया है।

जानें कौन किसके पक्ष में 

हालाकि इससे पहले यूपी में सपा-बसपा गठबंधन के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कह चुके हैं कि यूपी ने देश को कई पीएम दिए हैं, एक बार फिर यूपी देश को नया पीएम दे सकता है। ऐसे में उनका इशारा किस ओर समझा जाए। क्या वह मुलायम सिंह की बात कर रहे हैं या मायावती को पीएम बनाने की। हालांकि इससे इतर डीएमके नेता एमके स्टालिन कांग्रे अध्यक्ष राहुल गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने की वकालत कर चुकी है। खुद कांग्रेस यह कह चुकी है कि राहुल इस दौड़ में नहीं, वह नेतृत्व करने के लिए किसी बाहरी नेता का समर्थन कर सकती है। इसी क्रम में कर्नाटक सरकार की कमान संभाल रहे सीएम कुमार स्वामी ममता बनर्जी को इस पद के लिए सबसे मुफीद बता रहे हैं।

Todays Beets: