Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

CM योगी आदित्यनाथ बोले - आजम खान जैसे शोहदों के लिए ही यूपी में एंटी रोमियो स्क्वायड बनाया

अंग्वाल संवाददाता
CM योगी आदित्यनाथ बोले - आजम खान जैसे शोहदों के लिए ही यूपी में एंटी रोमियो स्क्वायड बनाया

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के नेता और सपा-बसपा गठबंधन के रामपुर प्रत्याशी आजम खान अपने विवादित बयान को लेकर घिरते नजर आ रहे हैं। जहां सपा की महिला नेताओं ने भी उनके जयाप्रदा को लेकर दिए गए बयान पर आपत्ति जताई है , वहीं विभिन्न दलों की महिला नेताओं ने आजम खान के बयान को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है । महिला आयोग ने ऐसे शख्स को चुनाव ही नहीं लड़ने देने की मांग की है । इससे इतर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आजम की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि हमने यूपी में ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए ही एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया था। वहीं पूर्व सपा ने अमर सिंह ने कहा कि ऐसे गंदे शख्स को तो तिहाड़ जेल भेज देना चाहिए ।

आजम की सोच पार्टी की मानसिकता

इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजम खान पर कटाक्ष मारते हुए कहा कि असल में यह उनकी अकेले की नहीं बल्कि उनकी समाजवादी पार्टी की मानसिकता है, जो उनके बयान से सामने आई हैं। उनके बयान के दौरान मंच पर बैठे अखिलेश यादव की चुप्पी शर्मनाक है।  आजम खान यूपी के उन शोहदे (मनचला) की तरह हैं , जिन्हें सबक सिखाने के लिए हमने प्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया था । इसी क्रम में योगी आदित्यनाथ ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते मायावती की चुप्पी यह दर्शाती है कि सत्ता के लिए ये लोग कुछ भी करने और सहने को तैयार हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस अधय्क्ष पर कसा शिकंजा , राफेल मामले में बयान को लेकर अवमानना का नोटिस

स्मृति ईरानी भी हुई हमलावर

इसपर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पटलवार आया है। आजम खान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि भारत में महिलाओं के सम्मान का अपना स्थान है। उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से सपा के  प्रत्याशी हैं आजम खान और जया प्रदा भाजपा की उम्मीदवार हैं।  केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'मैं 17 दिन में पहचान गया था कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है' बात जब आजम खान कह रहे थे तो बाकी नेता क्यों चुप बैठे थे। एक महिला के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही थीं, और समाजवादी पार्टी के नेता चुपचाप बैठे रहे। मैं उनसे आग्रह करती हूं कि राजनीति का अपना स्थान होता है, और भारत में महिलाओं के सम्मान का अपना स्थान है।

चुनावों में गंदी हुई जुबानी जंग , हिमाचल में भाजपा अध्यक्ष ने राहुल गांधी को दी मां की गाली


जया प्रदा ने किया पलटवार

अपने खिलाफ विवादित और अभ्रद टिप्पणी कहे जाने के बाद भाजपा नेता जया प्रदा ने आजम खान पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या उनके घर में मां या बीवी नहीं है, जो इस तरह के बयान दे रहे हैं। साथ ही जया प्रदा ने यह भी कहा कि वह आजम खान की ऐसी टिप्पणियों से डरकर रामपुर छोड़ने वाली नहीं हैं।

कांग्रेसी सांसद शशि थरूर मंदिर में तुलाभरम पूजा के दौरान गिरे , सिर पर गंभीर चोट आए 6 टांके

सुषमा स्वराज बोलीं...

इस क्रम में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर मुलायम सिंह यादव से आजम खान के बयान पर टिप्पणी करने और एक्शन लेने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट में अखिलेश, जया बच्चन और डिंपल यादव को भी टैग करते हुए अपील की। इतना ही नहीं उन्होंने लिखा - मुलायम भाई - आप पितामह हैं समाजवादी पार्टी के । आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीर हरण हो रहा हैं। आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती मत करिए ।

राहुल - प्रियंका ने पीएम नरेंद्र मोदी पर लगाए आरोप , कहा- अच्छे दिनों के बजाए देश का नारा ' चौकीदार चोर है '

 

Todays Beets: