Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

फेक न्यूज फैलाने वालों पर चला ट्विटर का ‘डंडा’, 7 करोड़ अकाउंट्स को किया सस्पेंड

अंग्वाल न्यूज डेस्क
फेक न्यूज फैलाने वालों पर चला ट्विटर का ‘डंडा’, 7 करोड़ अकाउंट्स को किया सस्पेंड

नई दिल्ली। देश दुनिया में फेक न्यूज के बढ़ते चलन को कम करने के लिए ट्विटर ने एक बड़ा कदम उठाया है। ट्विटर ने अपनी यह कार्रवाई मई-जून में ही शुरू कर दी थी। इसके तहत ट्विटर ने 2 महीनों में 7 करोड़ अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि ट्विटर ने यह कार्रवाई ट्रोल्स को हटाने के लिए की है। सूत्रों के मुताबिक ट्विटर पर फेक अकाउंट के कारण अमेरिका के स्थानीय चुनाव के प्रभावित होने की संभावना है। बढ़ते राजनीतिक दबाव के बाद ट्विटर ने फेक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। स्पैम और फेक अकाउंट्स को बंद करने के लिहाज से यह ट्विटर कि सब से बड़ी कार्रवाई है।

ये भी पढ़े-व्हाट्सएप लाया नया फीचर, अब ग्रुप एडमिन तय करेगा कौन मैसेज करेगा कौन नहीं

रिपोर्ट के अनुसार गैरजरूरी अकाउंट्स को डिलीट करने को लेकर उठाए गए ट्विटर के कदमों का असर यूजर्स की संख्या पर पड़ सकता है। माना जा रहा है कि यह संख्या दूसरे क्वार्टर में कम हो सकती है।

इससे पहले पिछले महीने ट्विटर ने ट्रोल्स, दुर्व्यवहार और हिंसक अतिवाद पर नई नीतियों के बनाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि हम स्पैम और दुर्व्यवहार से लड़ने के लिए नई तकनीक और कर्मचारियों को ला रहे हैं।


ये भी पढ़े-फेसबुक ने नफरत फैलाने वाले 58 करोड़ अकाउंट को किया बंद, पोस्ट भी किए डिलीट 

गौरतलब है कि जून में लिखे गए अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में ट्विटर के ट्रस्ट एंड सेफ्टी वाइस प्रेसिडेंट डेल हार्वे ने ट्विटर पर बातचीत में सुधार करने पर फोकस करने की बात कही थी ताकि यूजर्स को ट्विटर पर विश्वसनीय, प्रासंगिक और उच्च गुणवत्ता वाली जानकारी मिल सके।

 

Todays Beets: