Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बड़ा खुलासा : सरकारें करती हैं गलत जानकारी फैलाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग 

अंग्वाल संवाददाता
बड़ा खुलासा : सरकारें करती हैं गलत जानकारी फैलाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग 

नई दिल्ली। सरकारी विभाग से जुड़ी हुई एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है, जिसे पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे । रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि दुनिया भर की सभी सरकारें अपने पास साइबर ग्रुप रखती हैं, जो सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे फेसबुक,ट्विटर आदि का इस्तेमाल करके पब्लिक का ओपिनियन बनाने और गलत जानकारी फैलाने का काम करती हैं। ये रिपोर्ट यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड की तरफ से तैयार की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, सरकारें यह सब राजनीति को प्रभावित करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करती हैं। शोधकर्ताओं ने पाया कि 29 देश, घरेलू स्तर पर या बाहरी देश के लोगों के बीच ओपिनियन को तैयार करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये रणनीति तानाशाही सरकारों  के साथ-साथ लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकारों के द्वारा भी इस्तेमाल किया जाता है।

ऑक्सफोर्ड के कम्प्यूटेशनल प्रोपेगेंडा रिसर्च प्रोजेक्ट की लीडर ऑथर और शोधकर्ता सामन्था ब्रेडशॉ का मानना है कि सोशल मीडिया प्रोपेगेंडा कैंपेन को पहले की तुलना में ज्यादा मजबूत और संभव बनाती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि लोग ये जानते होंगे कि कितनी सरकारें उन तक पहुंचने के लिए इन साधनों का उपयोग करती हैं। इसे बहुत हद तक छिपाया जाता है।

सरकारों के सहयोग वाले ऑनलाइन ग्रुप की आदतें भिन्न-भिन्न होती हैं, जो फेसबुक में कमेंट करने और ट्विटर पर पोस्ट करने से लेकर व्यक्तिगत रूप  से एक-एक व्यक्ति को टारगेट करने जैसी होती है। इतना ही नहीं यह सरकारों के ग्रुप मैक्सिको और रूस में पत्रकारों तक का शोषण कर चुके हैं।


सरकारें ओरिजनल कंटेंट कहां से बन रही हैं, इसे सामने ना आने देने के लिए फेक अकाउंट्स का सहारा लेती हैं। बता दें सर्बिया में भी फेक अकाउंट बनाकर सरकारों के एजेंडे को प्रमोट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वहीं वियतनाम में भी ऐसे ही ब्लॉगर्स अपनी तरह से खबरों को फैलाने का काम करते हैं।

प्रोपेगेंडा सरकारों द्वारा उपयोग मे लाया जाने वाली यह एक गहरी कला है, जिसे टूल्स और ज्यादा एंडवास बनाते हैं। इन कामों को विशेषज्ञों की मदद से सरकारें पिछले कई सालों से करती आ रही हैं। 

इस रिपोर्ट से आशंका जताई जा रही है कि भारत में भी राजनीतिक पार्टियां सोशल मीडिया के द्वारा लोगों को गुमराह करने के इस सभी तरीकों का इस्तेमाल कर रही हैं।

Todays Beets: