Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रिलायंस जिओ के बाद यह ‘चीनी’ कंपनी भारत में देगी मुफ्त इंटरनेट और काॅलिंग की सुविधा  

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रिलायंस जिओ के बाद यह ‘चीनी’ कंपनी भारत में देगी मुफ्त इंटरनेट और काॅलिंग की सुविधा  

नई दिल्ली।  भारत में अभी तक काॅलिंग और इंटरनेट की मुफ्त सेवा रिलायंस जिओ दे रही है। जल्द ही एक कंपनी से रिलायंस जिओ को चुनौती मिलने वाली है। जी हां, चीनी कंपनी अलीबाबा यहां मुफ्त काॅलिंग और इंटरनेट की सुविधा देने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि रिलायंस 31 मार्च तक ही ग्राहकों को मुफ्त काॅलिंग और इंटरनेट की सुविधा देगी इसके बाद ग्राहकों को इसके लिए भुगतान करना पडे़गा।

कंपनियों से हो रही बात

गौरतलब है कि पूरे देश में मुफ्त इंटरनेट की सुविधा देने के लिए अलीबाबा की कंपनी, यूसीवेब टेलीकॉम कंपनियों और वाई-फाई सेवा देने वाली कंपनियों के साथ इस बारे में बातचीत कर रही है। आपको बता दें कि अलीबाबा मोबाइल बिजनेस के ओवरसीज बिजनेस के प्रेसिडेंट जैक हुआंग का कहना है कि वे इंटरनेट और वाई-फाई सेवा देने वाली कंपनियों के साथ मिलकर इस क्षेत्र में काम के अवसर तलाश करेंगे। उन्होंने कहा कि वे यूजर्स को बेहद कम कीमत पर डाटा और बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे। 

जरूरत वाले इलाके की होगी पहचान

खबरों के मुताबिक, अलीबाबा की कंपनी यूसीवेब भारत में मुफ्त इंटरनेट सेवा देने की योजना पर अभी काम कर रही है और इसके लिए साझेदार बनने वाली कंपनी से बातचीत कर रही है। आपको बता दें कि कंपनी अभी उन इलाकों में मुफ्त इंटरनेट सेवा शुरू करने के बारे में योजना बना रही है जहां कनेक्टिविटी की दिक्कत है। इसके साथ ही कंपनी उन इलाकों की भी पहचान करने में जुटी है जहां लोगों को सही में इंटरनेट की जरूरत है।


फेसबुक ने भी बनाई थी योजना

यहां आपको बता दें कि अलीबाबा पहली ऐसी कंपनी नहीं है जो भारत में मुफ्त इंटरनेट की सुविधा शुरू करने की बात कर रही हो, इससे पहले फेसबुक ने भी इस तरह की योजना शुरू करने की बात की थी लेकिन नेट न्यूट्रैलिटी का मुद्दा उठाए जाने के बाद कंपनी ने अपनी सेवा वापस ले ली थी।

 

 

Todays Beets: