Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

फिर विवादों के घेरे में कॉमेडी ग्रुप एआईबी, प्रधानमंत्री मोदी का मजाक बनाने को लेकर दर्ज हुई एफआईआर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
फिर विवादों के घेरे में कॉमेडी ग्रुप एआईबी, प्रधानमंत्री मोदी का मजाक बनाने को लेकर दर्ज हुई एफआईआर

नई दिल्ली।

कॉमेडी ग्रुप  AIB एक बार फिर विवादों में घिर गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल की फोटो ट्वीट कर उनका मजाक बनाने के कारण इस ग्रुप के एक कॉमेडियन एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि प्रधानमंत्री की इस तस्वीर को लेकर ट्विटर पर आलोचना के बाद ग्रुप ने इसे डिलीट कर दिया था। लेकिन मामले में मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने ग्रुप के कॉमेडियन तन्मय भट्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार, AIB द्वारा टि्वटर पर पोस्ट किए गए फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह दिखने वाला एक शख्स एक स्टेशन पर खड़े होकर मोबाइल चेक करते हुए दिख रहा है। एआईबी की हरकत जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोगों ने इसकी खिंचाई शुरू कर दी। एक ट्विटर यूज़र रितेश महेश्वरी ने मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल को लिखा इस तरह के भद्दे मजाक के खिलाफ लीगल ऐक्शन लिया जाना चाहिए।


महेश्वरी ने मुंबई पुलिस कमिश्नर के हैंडल पर भी अपनी शिकायत रखते हुए कहा, प्रधानमंत्री के लिए इस तरीके का बेहूदा मजाक पर AIB (तन्मय) पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसके बाद कॉमेडी ग्रुप ने तत्काल पोस्ट डिलीट कर दी।  हालांकि तब तक मुंबई पुलिस की नजर में भी यह ट्वीट आ गई थी और उसने इसे साइबर सेल को फॉरवर्ड कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कहा कि जांच की जा रही है।

हालांकि इस मामले पर ग्रुप के कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने ट्वीट किया,  हम जोक्स बनाते रहेंगे और जरूरत पड़ने पर इसे डिलीट भी करेंगे। फिर भी जोक्स बनाना बंद नहीं करेंगे।  जरूरत पड़े तो मांफी भी मांगेगे।  बता दें कि कॉमेडी ग्रुप AIB पहले भी विवादों में रह चुका है। 2 साल पहले इस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लग चुका है।     

 

Todays Beets: