Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सोशल मीडिया पर आने वाले लिंक को क्लिक करने से पहले हो जाएं सावधान, हो सकता है प्रोफाइल हैक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सोशल मीडिया पर आने वाले लिंक को क्लिक करने से पहले हो जाएं सावधान, हो सकता है प्रोफाइल हैक

नई दिल्ली। आज नौजवानों में सोशल मीडिया के प्रति काफी क्रेज है। ऐसे में फेसबुक मैसेंजर पर नौजवान खूब चैटिंग और मैसेजेज भेजते हैं। यहां पर आने वाले किसी भी लिंक को क्लिक करने देखने की आदत भी उनमें खूब होती है। ऐसा करना आपको महंगा पड़ सकता है। कोई आपके प्रोफाइल को हैक कर सकता है तो किसी भी लिंक को क्लिक करने से पहले सावधान हो जाएं।

कोई भी लिंक क्लिक न करें

आपको बता दें कि ऐसी की एक घटना का शिकार हुई हैं नोएडा में रहने वाली एक छात्रा। उसके फेसबुक मैसेंजर पर लिंक भेज उसका प्रोफाइल हैक करने का मामला सामने आया है। हैकर अब वही लिंक छात्रा के दोस्तों को भेजकर उसके मुसीबत में फंसे होने की बात कहकर पेटीएम में रकम ट्रांसफर करने की बात कह रहा है। बता दें कि 19 दिसंबर को छात्रा के फेसबुक मैसेंजर पर उसके किसी दोस्त के नाम से एक लिंक भेजा गया। हैकर ने उसे एक प्राॅक्सी लिंक बताया, अब जैसे ही छात्रा ने उसपर क्लिक किया एक नया लाॅगइन विंडो खुल गया और उसने जैसे ही लाॅगइन किया उसका प्रोफाइल हैक हो गया। 

ये भी पढ़ें - मोबाइल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को दिया ‘इमोजी’ हटाने का नोटिस, नहीं हटाने पर होगी कानूनी कार्रवाई


लिंक भेजकर पैसे की उगाही

यहां बता दें कि हैकर उस छात्रा के फ्रेंडलिस्ट में शामिल होकर उसके दोस्तों को भी वही लिंक भेजना शुरू कर उनसे कह रहा है कि लड़की मुसीबत में है। उसके लिए पेटीएम में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कह रहा है। कुछ लोगों ने तो उसकी बातों में आकर पैसे ट्रांसफर भी कर दिए हैं। 

अनजान लिंक व ईमेल से रहें सावधान

साइबर विशेषज्ञ अनुज दयाल का भी मानना है कि आपके ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट पर आने वाले अनजान लिंक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। इनके जरिए न केवल आपका अकाउंट हैक हो सकता है बल्कि हैकर उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है। ऐसे में जरूरी है कि यूजर्स किसी भी अनजान लिंक या ईमेल को न खोलें। 

Todays Beets: