Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

251 रुपये में मोबाइल फोन देने वाली कंपनी पर कस सकता है ईडी का शिकंजा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
251  रुपये में मोबाइल फोन देने वाली कंपनी पर कस  सकता है ईडी का शिकंजा

नई दिल्ली।

251 रुपये में मोबाइल फोन देने का दावा करने वाली कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) का शिकंजा कस सकता है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी रिंगिंग बेल के खिलाफ ईडी जांच शुरू कर सकता है। इस कंपनी के ऊपर करोड़ो रुपए के घोटाले का आरोप है।

ये भी पढ़ें— भारतीय सेना के पास गोला-बारूद ही नहीं 52 हजार जवानों और अफसरों की भी भारी कमी

खबरों के अनुसार, शुक्रवार को ईडी के एक अधिकारी ने गाजियाबाद पहुंच कर केस से जुड़े कागजातों के बारे में जानकारी मांगी। दरअसल, कंपनी के एमडी मोहित गोयल सहित पांच लोगों के खिलाफ सिगानी गेट थाना इलाके में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। यह रिपोर्ट अक्षय नाम के एक व्यक्ति ने दर्ज करवाई है।


ये भी पढ़ें— ...अगर ऐसा हुआ तो घाटी में तिरंगे को कांधा देने वाला कोई नहीं रह जाएगा - महबूबा मुफ्ती

अपनी शिकायत में अक्षय ने कहा कि कंपनी ने 251 रुपए वाले मोबाइल और 2999 रुपए के 4 जी स्मार्टफोन के डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर 30 लाख रुपए जमा करा लिए और एग्रीमेंट साइन होने के बाद कंपनी की ओर से 13 लाख रुपए का माल भेजा गया। जब उन्होंने माल जांचा, तो पूरा माल खराब था जिसे वापस भेज दिया गया उसके बाद से न तो कंपनी की ओर से माल भेजा गया और न रुपए लौटाए गए। कंपनी के एमडी मोहित गोयल को इस मामले में एक बार गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें— उत्तर कोरिया ने अमेरिका को चेतावनी देने के लिए दागी बैलिस्टिक मिसाइल

सूत्रों ने बताया कि कंपनी की इस तरह की धोखाधड़ी के खिलाफ कई अन्य लोगों ने भी मुकदमा दर्ज करवाया हुआ है।  बता दें कि रिंगिंग बेल ने मात्र 251 रुपए की कीमत वाला मोबाइल लॉन्च करने की खबर से सबको चौंका दिया था। इस खबर के बाद लोगों ने आॅनलाइन बुकिंग भी करवा दी थी, लेकिन बाद में हकीकत कुछ और ही सामने आई।

Todays Beets: