Wednesday, April 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

फेसबुक ने लाॅन्च किया सुसाइडल प्रीवेंशन टूल, लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए मिलेगी सहायता

अंग्वाल न्यूज डेस्क
फेसबुक ने लाॅन्च किया सुसाइडल प्रीवेंशन टूल, लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए मिलेगी सहायता

नई दिल्ली। फेसबुक अब सिर्फ लोगों को आपस में जोड़ने का काम ही नहीं करेगा बल्कि लोगों को आत्महत्या करने से भी रोकेगा। इसके लिए फेसबुक ने अपना सुसाइड प्रीवेन्शन टूल लाॅन्च कर दिया है। यह ऑप्शन लाइव स्ट्रीमिंग में जोड़ा गया है। इस टूल के जरिए फेसबुक लाइव पर बातें करते हुए आप उसे आत्महत्या करने से भी रोक सकते हैं। इसकी सूचना फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने एफबी पेज पर एक पोस्ट के जरिए दी है।

एंटी सुसाइडल टूल

आपको बता दें कि फेसबुक ने समैरिटंस के साथ मिलकर इस टूल की शुरुआत की है। फिलहाल इसे अमेरिका के बाद ब्रिटेन में भी कर दिया गया है। यह टूल सुसाइडल यूजर्स (आत्मघाती) को सलाह देने के साथ ही उनके मित्रों से जोड़कर उन्हें प्रशिक्षित सहायता टीम से मदद दिलाने की कोशिश करेगा। इस सुसाइड प्रीवेन्शन टूल को लाॅन्च करते हुए फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि हम फेसबुक एप के लिए एक नया टूल लॉन्च कर रहे हैं। इस टूल की खासियत यह है कि अगर कोई व्यक्ति आत्महत्या करने से पहले अपने किसी दोस्त या परिवारवालों से बात करना चाहता है तो उसे उसी वक्त उनसे जोड़ा जाएगा।  


रिपोर्ट के आधार पर होती है कार्रवाई

फेसबुक ने इसके लिए पूरी दुनिया में अपनी कई टीमें बनाई हैं। ये टीम उनके पास आने वाली इस तरह की रिपोर्ट का अध्ययन करती है। रिपोर्टों की अहमियत के आधार पर कार्रवाई की जाती है। यहां बता दें कि फेसबुक ने यह सुसाइड प्रीवेंशन टूल अमेरिका में लाॅन्च किया था। यह टूल अमेरिका के नेशनल सुसाइड प्रीवेंशन लाइफलाइन और ब्रिटेन के समैरिटंस को मिलने वाली जानकारी पहुंचाती है। इसके बाद लोगों को मदद पहुंचाई जाती है। 

लाइव स्ट्रीमिंग का आॅप्शन मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि इन संगठनों से बात कर हमें जो एक सबसे जरूरी बात पता चली वो यह थी कि जब कोई व्यक्ति परेशानी में हो तो जो उसकी परवाह करते हैं उनसे संपर्क करवा दिया जाए। इसलिए इस टूल में लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान लोगों से जुड़ने के लिए ऑप्शन दिया गया है। 

Todays Beets: