Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

फेसबुक अब दोस्तों के साथ आपकी घरेलू जरूरतों को भी करेगा पूरा, तीन फर्म के साथ हुआ करार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
फेसबुक अब दोस्तों के साथ आपकी घरेलू जरूरतों को भी करेगा पूरा, तीन फर्म के साथ हुआ करार

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म फेसबुक अब सिर्फ आपके दोस्तों की  संख्या में ही इजाफा नहीं करेगा बल्कि यह आपकी घरेलू जरूरतों को भी पूरा करेगा। फिर चाहे वह आपकी गाड़ियों के लिए मैकेनिक ढूंढ़ने का काम हो या फिर घरेलू काम को अंजाम देनेे वाले लोग।  यह आपके आसपास के इलाके में उपलब्ध सर्विस के बारे में आपको बताएगा। इसके लिए फेसबुक ने तीन कंपनियों के साथ टाईअप किया है। अपने इस नए कदम के जरिए फेसबुक अब दूसरी कंपनियों को टक्कर देने की योजना तैयार कर रहा है। बताया जा रहा है कि जल्द ही फेसबुक की यह सुविधा जल्द ही लाॅन्च होने वाली है। 

गौरतलब है कि मार्केटप्लेस नामक विकल्प में फेसबुक अपने यूजर को उनकी जरूरत के मुताबिक घरेलू सुविधाओं से जुड़ी जानकारी देगा। कुछ सप्ताह के अंदर यह टूल लॉन्च हो जाएगा। फेसबुक एप पर मार्केटप्लेस आइकन पर जाकर इसका उपयोग कर सकेंगे। बता दें कि अमेरिका में यूजर्स सबसे ज्यादा अपने घरों के आसपास मिलने वाली सर्विस के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं ऐसे में लोगों की मांग को देखते हुए फेसबुक ने यह कदम उठाया है। यहां बता दें कि फेसबुक अपने यूजर्स को सबसे ज्यादा उन सर्विस के बारे में जानकारी देगा जिसका इस्तेमाल उस इलाके के लोग सबसे ज्यादा करते होंगे। 


ये भी पढ़ें - फेसबुक ने नफरत फैलाने वाले 58 करोड़ अकाउंट को किया बंद, पोस्ट भी किए डिलीट 

गौर करने वाली बात है कि फेसबुक ने इसके लिए हैंडी, होम एडवर्टाइजर और पोर्च के साथ करार किया है। अपने यूजर को ‘मार्केटप्लेस’ सर्विस देने के लिए फेसबुक ने होम सर्विस प्रोफेशनल्स और टेक्निकल वर्कर्स के साथ पार्टनरशिप कर रहा है। इस सुविधा के शुरू होने से लोग अपने किसी बड़े प्रोजेक्ट के काम के लिए अलग-अलग तरह के वेंडर की खोज कर सकेंगे। इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को फेसबुक पर अपनी रिक्वेस्ट भेजनी पड़ेगी कि उन्हें कहां पर और किन चीजों की जरूरत है। यूजर्स फेसबुक पर सीधे चैट के जरिए भी बात कर सकते हैं। 

Todays Beets: