Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कंप्यूटर डाटा के बाद अब सरकार सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रखेगी नजर, नया कानून लाने की तैयारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कंप्यूटर डाटा के बाद अब सरकार सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रखेगी नजर, नया कानून लाने की तैयारी

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार के द्वारा हाल ही में सूचना-प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 के तहत 10 एजेंसियों को किसी भी व्यक्ति के कंप्यूटर डाटा की जांच के अधिकार दिए हैं। अब सरकार धारा 79 को अमल में लाने की तैयारी में जुटी है। इसके तहत सोशल मीडिया और मोबाइल कंपनियों को सरकार के द्वारा मांगी गई जानकारी देनी होगी। अगर सरकार को किसी भी व्यक्ति के मोबाइल संदेश, चैट या फिर सोशल मीडिया पर शेयर की गई जानकारी पर संदेह होता है तो वह सभी मीडिया प्लेटफाॅर्म से इसकी जानकारी मांग सकती है।

गौरतलब है कि पिछले ही दिनों गृह मंत्रालय ने किसी भी शख्स के कंप्यूटर डाटा की जांच का अधिकार 10 एजंेसियों को दे दिया है। सरकार के मुताबिक सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 के तहत यदि एजेंसियों को किसी भी संस्थान या व्यक्ति पर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का संदेह होता है तो वे उनके कंप्यूटरों में मौजूद सामग्रियों को जांच सकती हैं और उन पर कार्रवाई कर सकती हैं। 

ये भी पढ़ें - कुछ लोगों के लिए सत्ता आक्सीजन के समान , उसके बिना जी नहीं सकते - PM नरेंद्र मोदी 


यहां बता दें कि अब सरकार के द्वारा धारा 79 को लागू करने की तैयारी की जा रही है। एक अंग्रेजी अखबार की खबरों के अनुसार, यह धारा देश में इस्तेमाल होने वाले सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लागू होगा। इस अधिनियम के लागू होने के बाद फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सऐप, शेयरचैट, गूगल, अमेजॉन और याहू जैसी कंपनियों को सरकार द्वारा पूछे गए किसी मैसेज के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी। इसके लिए कंपनियों को एंड टू एंड एंक्रिप्शन तोड़कर मैसेज के बारे में सरकार को पूरी जानकारी देनी होगी।

आपको बता दें कि एंड टू एंड एंक्रिप्शन एक ऐसा ऐसा सुरक्षा कवच होता है जिसके तहत भेजा गया संदेश भेजने वाले और पाने वाले को ही पता होता है लेकिन धारा 79 के तहत गैर कानूनी तरीके से आॅनलाइन देखे जाने वाले कंटेट पर रोक लगाई जा सकेगी।  इस अधिनियम के लागू होने के बाद किसी भी मामले पर सोशल मीडिया कंपनियों को सरकार को 72 घंटों के भीतर जानकारी देनी होगी।

Todays Beets: