Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आईडिया ने शुरू की फ्लीट ट्रैकिंग सेवा की शुरुआत, कारोबारी अपनी गाड़ियों पर रख सकेंगे नजर 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आईडिया ने शुरू की फ्लीट ट्रैकिंग सेवा की शुरुआत, कारोबारी अपनी गाड़ियों पर रख सकेंगे नजर 

नई दिल्ली। बड़े कारोबारी अब अपनी कार्गो गाड़ियों का ख्याल रख सकेंगे। जिस तरह से जीपीएस के जरिए आप कहीं भी पहुंच सकते हैं उसी तरह से फ्लीट ट्रैकिंग के जरिए आप अपनी गाड़ियों पर नजर रख सकते हैं। देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकाॅम कंपनी आईडिया सेलूलर ने फ्लीट ट्रैकिंग की सुविधा विकसित की है। यह फ्लीट ट्रैकिंग किस तरह से काम करता है इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। 

ग्राहकों को मिलेगी सस्ती सेवा

गौरतलब है कि आइडिया के रणनीति और योजना इकाई के वीपी प्रयेस शेट्टी ने कहा कि फिलहाल ज्यादातर कंपनियों के पास ट्रैकिंग सिस्टम नहीं है। साथ ही, बड़ी कंपनियां थर्ड पार्टी के जरिए कार्गो को ट्रैक करती हैं। इसीलिए हम अपने ग्राहकों को सस्ते में बेहतर सर्विस देना चाहते हैं। इसकी सुविधा ज्यादा लोगों तक पहुंचे इसके लिए आईडिया ने ‘मैप माई इंडिया’ के साथ अनुबंध किया है। 

ऐसे कर सकते हैं ट्रैकिंग


इस नई सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए कारोबारी या ग्राहक को नया सिम लेना होगा। साथ ही एक्टिवेट भी करना होगा। अब यूजर को मैप माई इंडिया के प्लेटफॉर्म पर जाना होगा। यहां से वो अपने वाहन को ट्रैक कर पाएंगे। इस सर्विस की खास बात यह है कि यह सस्ते फीचर फोन में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

आइडिया ने मिलाया मैप माई इंडिया से हाथ

आपको बता दें कि आईडिया ने इस सर्विस के लिए मैप माई इंडिया के साथ हाथ मिलाया है। ये सर्विस फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरु की गई है। यह सुविधा अभी कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है। यह सर्विस उन कारोबारियों के लिए बेहद सुविधाजनक है, जो अपने वाहनों पर नजर रखना चाहते हैं। इसका सीधा मतलब यह है कि कारोबारी अपने वाहनों की लोकेशन को कभी भी ट्रैक कर सकते हैं। ये सर्विस सिर्फ लॉजिस्टिक्स कंपनियों के लिए ही शुरू की गई है। 

Todays Beets: