Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब आप इंस्टाग्राम के जरिए भी कर सकेंगे खरीदारी, शाॅपिफाई पेश कर रहा नया शाॅपिंग टूल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब आप इंस्टाग्राम के जरिए भी कर सकेंगे खरीदारी, शाॅपिफाई पेश कर रहा नया शाॅपिंग टूल

नई दिल्ली। आज की तेज रफ्तार जिन्दगी में लोगों के पास वक्त की काफी कमी है। हम ज्यादातर कामों के लिए तकनीक पर निर्भर हो गए हैं। इसके जरिए घर बैठे ही आप हर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। बाजार में घूम-घूमकर खरीदारी करने से परेशान लोगों के लिए इंस्टाग्राम एक नया अपडेट लाने वाला है। बता दें कि कनाडा की ई-कॉमर्स कंपनी शॉपिफाई इंस्टाग्राम शॉपिंग टूल पेश करने वाली है। इसके जरिए व्यवसायी अपने प्रोडक्ट को टैग करके इंस्टाग्राम पोस्ट कर पेश कर सकेंगे।

टैग पर क्लिक करें और सामान खरीदें

आपको बता दें कि शॉपिफाई भविष्य में अपने शॉपिंग प्लेटफॉर्म में विस्तार करने पर विचार कर रहा है। इसके लिए वह अपने यूजर को अपने उत्पाद खरीदने के लिए एक नया तरीका उपलब्ध करा रहा है। दरअसल, शाॅपिफाई इंस्टाग्राम शॉपिंग फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। हॉलीडे शॉपिंग सीजन में यह अपने हजारों व्यवसायियों के लिए इसे पेश कर देगा। इस फीचर के जरिए ज्वैलरी, फर्नीचर, फैशन, ब्यूटी और होम डेकर जैसे उत्पादों को टैग करके इंस्टाग्राम पोस्ट में पेश किया जा सकता है। इसके जरिए यूजर की पहुंच इन उत्पादों तक आसान होगी। यानी इंस्टाग्राम पर रहते हुए भी शॉपिंग के तमाम विकल्प होंगे। इन टैग पर क्लिक करके आप कोई प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें - आपके फेसबुक प्रोफाइल को कौन देखता है चुपके-चुपके, जानने के लिए फोलो करें ये दो स्टेप

नई शाॅपिंग फीचर


गौरतलब है कि इंस्टाग्राम ने पिछले साल नवंबर में शॉपिंग टैग पेश किया था लेकिन वह कुछ चुनिंदा ब्रांड्स के लिए ही उपलब्ध था। इस साल की शुरुआत में इंस्टाग्राम ने शॉपिफाई एवं अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए प्लेटफॉर्म खोला है। हालांकि, एक बात यह भी है कि शॉपिफाई बड़े स्तर पर शॉपिंग फीचर देने से पहले सिर्फ अपने कुछ चुनिंदा मर्चेंट्स के लिए ही इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। बड़े स्तर पर इस फीचर को रिलीज करने के लिए फिलहाल इसकी टेस्टिंग पर काम हो रहा है।

इंस्टाग्राम पर शॉपिंग जैसा होगा अनुभव

इस नई पेशकश के जरिए इंस्टाग्राम एवं शॉपिफाई द्वारा चुने गए कुछ मर्चेंट्स, इंस्टाग्राम एप इस्तेमाल करने वाले 800 मिलियन से भी ज्यादा मासिक एक्टिव यूजर को अपने प्रॉडक्ट पेश कर पाएंगे। जिस तरह यूजर आॅनलाइन शॉपिंग का लुत्फ उठाते हैं, ठीक उसी तरह शॉपिफाई टैग भी इंस्टाग्राम एप के जरिए यूजर को शॉपिंग का शानदार अनुभव मुहैया कराएगा। 

Todays Beets: