Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रिलायंस जिओ ने उपभोक्ताओं को दिया ‘माय वाउचर’ का तोहफा, पहली बार किसी भारतीय कंपनी ने दिया ऐसा आॅफर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रिलायंस जिओ ने उपभोक्ताओं को दिया ‘माय वाउचर’ का तोहफा, पहली बार किसी भारतीय कंपनी ने दिया ऐसा आॅफर

नई दिल्ली। रिलायंस जिओ टेलीकाॅम के क्षेत्र में एक और धमाका किया है। धन धना धन आॅफर के बाद वो ग्राहकों के लिए एक ‘माय वाउचर’ के नाम से अनोखा प्लान लेकर आया है। यह एक ऐसा प्लान है जिसे पहली बार किसी भारतीय कंपनी ने लाॅन्च किया है। इस प्लान के तहत आप एक साथ दो रिचार्ज वाउचर खरीद सकते हैं और जब जरूरत हो उस समय आप इस्तेमाल कर सकते हैं। 

पहली बार किसी भारतीय कंपनी ने किया लाॅन्च 

गौरतलब है कि रिलायंस जिओ, उपभोक्ताओं के लिए एक के बाद एक नए आॅफर लेकर आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि वह बाजार पर पूरी तरह से कब्जा कर लेना चाहता है। कंपनी ने धन धना धन आॅफर के बाद अब उपभोक्ताओं के लिए ‘माय वाउचर’ के नाम से एक और अनोखा प्लान लाॅन्च किया है। यहां बता दें कि ‘माय वाउचर’ एक ऐसा प्लान है जिसे पहली बार किसी भारतीय टेलीकाॅम कंपनी ने लांच किया है। 


माय वाउचर के फायदे

जियो माय वाउचर प्लान के तहत यूजर्स किसी भी रिचार्ज वाउचर को अभी खरीद सकते हैं और बाद में यूज कर सकते हैं। दरअसल माय जियो एप में दो नए रिचार्ज खरीदने का ऑप्शन दिख रहा है। पहला रिचार्ज 309 रुपये का है और दूसरा 509 रुपये का है। इस प्लान का फायदा ये है कि जब आपके पास पैसे हों उस समय आप रिचार्ज वाउचर को खरीद सकते हैं और बाद में कभी भी एक्टिव कर सकते हैं या फिर दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं। गौरतलब है कि देश में आज तक किसी टेलीकॉम कंपनी ने ऐसा प्लान पेश नहीं किया है। अभी देश की तमाम कंपनियों के सिम कार्ड पर आप जैसे ही कोई दूसरा वाउचर रिचार्ज कराते हैं तो पहले वाला प्लान खत्म हो जाता है। जियो के साथ ऐसा नहीं है, हालांकि कंपनी ने इस प्लान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। माय वाउचर का विकल्प ‘माय जियो एप’ में आ रहा है। 

 

Todays Beets: