Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जुकरबर्ग ने FB पर लिखा- मुझे उम्मीद मेरे घर फिर आएगी नन्ही परी, फेसबुक परिवार का होगा विस्तार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जुकरबर्ग ने FB पर लिखा- मुझे उम्मीद मेरे घर फिर आएगी नन्ही परी, फेसबुक परिवार का होगा विस्तार

फेसबुक के जनक मार्क जुकरबर्ग एक बार फिर पिता बनने वाले हैं। जुकरबर्ग ने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। फेसबुक पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि मैं और मेरी पत्नी प्रिसिला चान बेहद खुश हैं। हम एक बार फिर बेटी के होने की उम्मीद कर रहे हैं। अपनी आने वाली खुशी को लोगों के साथ साझा करते हुए जुकरबर्ग ने लिखा है कि फेसबुक के परिवार में भी विस्तार होगा। 

असल में अपने दांपत्य जीवन की खुशियों को फेसबुक पर साझा करते हुए जुगरबर्ग ने एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने इस पोस्ट में प्रेसिला के एक बार भी गर्भवती होने की जानकारी देने के साथ ही लिखा है कि मेरा परिवार एक साल की नन्हीं मैक्सिमा की छोटी बहन के आगमन के साथ ही विस्तार लेने वाला है। इस सब के चलते फेसबुक के परिवार का भी विस्तार होगा।


उन्होंने आगे लिखा है कि हम सब अच्छे लोग हैं क्योंकि हम लोगों के जीवन में मजबूत महिलाएं, बहन, दोस्त और मां हैं। हम अपनी नई संतान के लिए इंतजार नहीं कर सकते। हम अन्य सशक्त महिला को बड़ा करने के लिए अपनी सबसे बेहतर कोशिश करेंगे। 

बता दें कि वर्ष 2015 में ही जुकरबर्ग की पेश से डॉक्टर पत्नी प्रिसीला ने एक बेटी को जन्म दिया था। उस दौरान उन्होंने ऐलान किया था कि वो फेसबुक से होने वाली कमाई का 99 प्रतिशत हिस्सा इस दुनिया में आने वाली नई जिंदगियों के जीवन में सुधार की कोशिशों के लिए दान करेंगे। 

Todays Beets: