Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गो एयरवेज के 2 कर्मचारी बने ‘चोर’, पुलिस ने 53 मोबाइल के साथ धरा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गो एयरवेज के 2 कर्मचारी बने ‘चोर’, पुलिस ने 53 मोबाइल के साथ धरा

नई दिल्ली। हवाई कंपनी गो एयरवेज के कर्मचारियों पर यात्रियों के साथ गलत व्यवहार के बाद मोबाइल चुराने के आरोप लगे हैं। खबरों के अनुसार दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्री्य हवाई अड्डे से 53 मोबाइल चुराने के आरोप में गो एयरवेज के 2 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी कर्मचारियों ने यात्री बनकर पिछले एक महीने में एयरपोर्ट से 53 मोबाइल चुराए हैं। इन कर्मचारियों का काम विमानों से यात्रियों के सामानों को अनलोड कराना था। 

गौरतलब है कि गो एयरवेज के कर्मचारियों पर पहले भी यात्रियों के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा है। फिलहाल गो एयर नाम की विमानन कंपनी में बतौर एग्जीक्यूटिव काम करने वाले इन दोनांे कर्मचरियों पर फोन चुराने के बाद एक बैग और कन्वेयर बेल्ट में फोन रखकर यात्री बनकर एयरपोर्ट से निकल जाने का आरोप लगाया गया है। 

ये भी पढ़ें - अन्ना ने टाली अपनी भूख हड़ताल, मंत्री से मिलने के बाद तेवर पड़े नरम


यहां बता दें कि दोनों अधिकारी गो एयर में रैम्प ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। दोनों की पहचान सचिन मानव (30) जोकि 2011 से यहां काम कर रहा है और सतीष पाल (40) जो 2015 से यहां तैनात है के रूप में हई है। आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि दोनों के खिलाफ 19 सितंबर को मामला दर्ज कराया गया था। बाद में उनके पास से 53 मोबाइल मिले थे। हालांकि पकड़े जाने के बाद अधिकारी ने यात्री होने का दावा किया था। 

गौर करने वाली बात है कि पुलिस को मोबाइल का पता लगाने के लिए टेक्निकल सर्विलांस का सहारा लेना पड़ा। इस सर्विलांस में चोरी किए गए मोबाइल की लोकेशन एयरो सिटी मिली। यहां पर पुलिस ने छापा मारा तो दोनों अधिकारी चोरी किए गए फोन का इस्तेमाल करते पकड़े गए। 

 

Todays Beets: