Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आकाशीय बिजली दिखा रही प्रचंड रूप , यूपी-बिहार-झारखंड में अब तक 51 की मौत, मौसम को लेकर हाई अलर्ट जारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आकाशीय बिजली दिखा रही प्रचंड रूप , यूपी-बिहार-झारखंड में अब तक 51 की मौत, मौसम को लेकर हाई अलर्ट जारी

नई दिल्ली। इस साल मानसून ने अभी तक सही से दस्तक भी नहीं दी है लेकिन आकाशीय बिजली इस बार प्रचंड रूप में लोगों के सामने आ गई है । देश में कई जगह बिजली गिरने से लोगों की मौत हुई है। यूपी-बिहार और झारखंड में शुक्रवार तक बारिश के दौरान गिरी बिजली की चपेट में आकर 51 लोगों की जान चली गई है। इनमें यूपी में 24, बिहार में 17 और झारखंड में 10 लोग मारे गए । आकाशीय बिजली से सबसे ज्यादा मौत यूपी के सुलतानपुर में हुई। इसके अलावा बहराइच में 3,रायबरेली में 2,अमेठी में 1, वाराणसी मंडल में 10 और उन्नाव में 3 लोगों की जान चली गई। वहीं मुंबई में भारी बारिश ने पूरे शहर को थाम दिया है। पूरा मुंबई पानी पानी हो गया है, जिसके चलते ऑफिस-दुकान जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

बिहार में आफत जारी

 इस बार प्री मानसून की बारिश से चलते बिहार में बिजली गिरने से कई लोग झुलस गए हैं। इतना ही नहीं 17 लोगों की मौत तो आकाशीय बिजली गिरने से हुई है। इसमें कोसी और पूर्व बिहार के जिलों- सहरसा में 6 लोग और मधेपुरा, खगड़िया तथा अररिया जिले में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं करीब 20 लोग आकाशीय बिजली गिरने स झुलस गए। सहरसा में एक ही परिवार के 2 बच्चों की भी मौत हो गई। मिथिलांचल के दरभंगा व मोतिहारी में भी बिजली के गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। दक्षिण-पश्चिम बिहार के भभुआ में भी 2 की मौत हुई और 12 लोग झुलस गए। इसके अलावा बेगूसराय में 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।

झारखंड में भी हालात बदतर 

झरखंड में भी बारिश के दौरान गिरी बिजली से पलामू , हजारीबाग, चतरा और बोकारो में 2-2 लोगों की मौत हो गई, जबकि लातेहार और धनबाद में 1-1 व्यक्ति की जान चली गई। इसी क्रम में झारखंड में भी कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कुछ लोगों के घायल होने की खबरें हैं।


जारी रह सकता है बारिश का सिलसिला 

मौसम विभाग के अनुमान , पश्चिम यूपी में  9 जून को तेज धूल भरी आंधी के साथ बारिश की बोछार पड़ सकती है। इसके अलावा 10 जून को राज्य में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार से आंधी आने के आसार जताए जा रहे हैं। इसी के साथ 11 जून को भी  बारिश हो सकती है।

 महाराष्ट्र के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने एक बार फिर महाराष्ट्र के समुद्री तट पर  रहने वालों के लिए चेतावनी जारी कि आगले 2-3 दिनों तक ‘काफी अधिक वर्षा  की संभावना हैं और आगले 24 धंटे में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ भागो में भी बारिश हो सकती है।  मौसम विभाग ने माछुआरों को  अरब सागर और बंगाल की खाडी में न जाने की सलाह दी है।  विभाग ने कहा कि अरब सागर में 12 जून तक और बंगाल की खाड़ी में 10 जून तक तेज हवाएं और ऊंची लहरे उठने की सम्भावना है।

 

Todays Beets: