Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रेल यात्रियों के लिए IRCTC ने शुरू की नई सेवा, अब 'चुटकी बजाते' ही बदल सकेंगे अपने बोर्डिंग स्टेशन को

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रेल यात्रियों के लिए IRCTC ने शुरू की नई सेवा, अब

नई दिल्ली । आईआरसीटीसी ने रेल यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा करते हुए एक नई सेवा का शुभारंभ कया है। अगर यात्री एक बार टिकट बुक हो जाने के बाद अपना बोर्डिंग का स्टेशन बदलना चाहते हैं तो वह यह काम आसानी से कर सकेंगे। इसके लिए बस यात्रियों को IRCTC की वेबसाइट पर जाकर अपने टिकट में सुधार करना होगा। हालांकि इस दौरान यह बात ध्यान रख लें कि आपको ऐसा करने के लिए ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने से 24 घंटे पहले अपने इस संशोधन को पूरा कर लेना होगा। इसके बाद किए गए संसोधन को मान्य नहीं माना जाएगा। हालांकि इसके लिए कुछ नियम शर्तें भी रखी गई हैं, तो आइये जानते हैं कैसे बदल सकते हैं यात्री अपने बोर्डिंग के स्टेशन को....

 

ये भी पढ़ें-  राम मंदिर निर्माण को लेकर शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तानपरस्त मुसलमान अटका रहे रोड़े 

1- सबसे पहले ध्यान दें कि यह सुविधा उन यात्रियों को ही मिल सकेगी, जिन्होंने अपनी यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट खरीद है। यानी वह IRCTC की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक किया हो। टिकट खिड़की और एजेंट के माध्यम से टिकट बुक करवाने वाले यात्रियों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल सकेगा। 

2- दूसरी खास बात ये है कि यात्री अपना बोर्डिंग स्टेशन बदलने से पूर्व इस बात को सुनिश्चित कर लें कि अभी ट्रेन के खुलने में न्यूनतम 24 घंटे का समय शेष हो। इससे पहले ही आप अपने टिकट में संशोधन कर सकते हैं। इसके बाद संशोधन किए जाने पर वह मान्य नहीं होगा। 

3- यात्रीगण ध्यान दें कि अगर आपने एक बार अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल लिया है तो आप उसके बाद अपने ट्रेन पकड़ने के स्टेशन में कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे। यात्रियों को अपना बोर्डिंग स्टेशन बदलने का विकल्प एक बार ही मिलेगा।

4- एक बार आपने अपने बोर्डिग स्टेशन बदल दिया तो ध्यान रखें कि आप उस स्टेशन से ट्रेन में चढ़ने का अधिकार खो देंगे। आप संशोधित किए गए बोर्डिंग स्टेशन से ही अब ट्रेन में चढ़ पाएंगे, पिछले स्टेशन से चढ़ने का आपको कोई अधिकार नहीं होगा। 


5- अगर कोई यात्री अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल चुका है और बावजूद इसके वह अपने पूर्व के स्टेशन से चढ़ता है तो यह गैरकानूनी होगा और उसके लिए उसे जुर्माना देना होगा। इसके लिए यात्री से पिछले स्टेशन और नए बोर्डिंग स्टेशन के बीच का किराया बतौरा जुर्माने के देना होगा। 

ये भी पढ़ें - LIVE: राहुल गांधी की 15 मिनट वाली चुनौती पर पीएम मोदी ने यूं कसा तंज, कहा- वे नामदार हैं, कामगार की परवाह नहीं करते 

ये भी पढ़ें - लश्कर कमांडर समीर टाइगर के जनाजे में शामिल हुए कई आतंकी, हवाई फायरिंग के साथ लहराए गए हथियार

कैसे होगा बदलाव

चलिए अब बताते हैं कि आखिर आप आईआरसीटीवी की वेबसाइट पर जाकर कैसें टिकट के बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद लॉग इन करें और 'बुकिंग टिकट हिस्ट्री' में जाएं। यहां आप अपने बुक टिकट का चुनें और वहां नजर आने वाले 'चेंज बोर्डिंग पॉइंट' पर क्लिक करें। ऐसा करने पर एक नया पेज खुलेगा। , जिसमें चेंज बोर्डिंग स्टेशन के ड्रॉप डाउन में जाकर 'न्यू बोर्डिंग स्टेशन' सिलेक्ट करें और नए स्टेशन का नाम भर दें। ऐसा करके आप अपने नए बोर्डिंग स्टेशन को चुन  सकते हैं। लेकिन फिर से बता दें कि यह सब बड़े ध्यान से करें क्योंकि एक बार टिकट में संशोधन करने के बाद आप अपने पुराने बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन में सवार नहीं हो पाएंगे। ऐसा करने पर आपको जुर्माना भी भरना पड़ेगा और आफत भी झेलनी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें - एम्स से छुट्टी मिलने के बाद रांची पहुंचे लालू यादव रिम्स अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर बोले- सामान्य है हालात

ये भी पढ़ें - मनी लाउंड्रिंग मामले में पूर्व वित्तमंत्री की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी को ईडी ने कोलकाता किया तलब

Todays Beets: