Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जेट एयरवेज का धमाकेदार ‘उड़ान’ ऑफर, 967 में करें हवाई यात्रा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जेट एयरवेज का धमाकेदार ‘उड़ान’ ऑफर, 967 में करें हवाई यात्रा

नई दिल्ली । दिनों दिन बढ़ती महंगाई के चलते रेल-बस-मेट्रो समेत हवाई यात्रा के किराये में आए दिन बढ़ोतरी होना आम बात हो गई है । कभी मेट्रो का किराया बढ़ता है, तो कभी पेट्रोल के दाम बढ़ने से बस का। हालांकि इन सब के बीच हवाई यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। जेट एयरवेज के 967 रुपये में हवाई यात्रा करवाने वाला “उड़ान” ऑफर पेश किया है। यह योजना प्रधानमंत्री रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम “उड़ान” के तहत शुरू की गई है। हालांकि अभी इस योजना के तहत सिर्फ जेट एयरवेज ने अपनी फ्लाइट के रेट में कमी की है। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में कई अन्य एयरलाइंस भी इस योजना के तहत लोगों को कम दाम पर हवाई यात्रा की सुविधा देंगे।

यें भी पढ़ें -रेलवे senior citizen के साथ कई अन्य लोगों को भी देता है यात्रा टिकट में 75-100 फीसदी तक छूट, जानें क्या-क्या हैं ये श्रेणियां

बता दें कि उड़ान योजना के तहत देश के छोटे छोटे शहरों को हवाई यात्रा की सुविधा से जोड़ना और ऐसी जगहों पर हवाई अड्डो का निर्माण करना है जहां पर हवाई अड्डे नहीं हैं। उड़ान योजना का लक्ष्य देश के प्रत्येक व्यक्ति को हवाई यात्रा प्रदान कराना है। 14 जून से इस योजना के तहत पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी, जो लखनऊ –इलाहाबाद-पटना के बीच होगी। इस रुट की यात्रा का किराया कम से कम 967 रुपये होगा । इसी के साथ पटना – इलाहाबाद – पटना के रूट पर 1,216 रुपये का किराया होगा । इस के अलावा नागपुर – इलाहाबाद – नागपुर के रूट पर 1,690 रुपये और इंदौर–इलाहाबाद – इंदौर के रूट पर 1,914 रूपये का किराया होगा।दिल्ली से नासिक के लिए 2,665 रुपये का खर्च होगा।

यें भी पढ़ें -बॉलीवुड की वो अभिनेत्रियां जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से पाया एक खास अवॉर्ड


यहां आपको बता दें कि इस हफ्ते में एयरवेज लखनऊ-इलाहाबाद–पटना के रूट पर 3 फ्लाइट भेजेगी । इसके अलावा जेट एयरवेज दिल्ली से नासिक, नागपुर, इलाहाबाद , लखनऊ , बरेली , इंदौर रूट पर भी सेवा देगी ।  

 

 

 

Todays Beets: