Wednesday, April 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुंबई के 5 STAR होटलों में हजारों का खाना खाकर चंपत हो जाते थे पिता-पुत्र , बेटे ने की ऐसी चूक कि आए पुलिस की गिरफ्त में 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मुंबई के 5 STAR होटलों में हजारों का खाना खाकर चंपत हो जाते थे पिता-पुत्र , बेटे ने की ऐसी चूक कि आए  पुलिस की गिरफ्त में 

मुंबई । पांच सितारा होटलों में खाना खाने और बिना बिल चुकाए वहां से खिसक लेने वाले एक पिता-पुत्र की जोड़ी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने मुंबई के कई पांच सितारा होटलों में खाना खाया और बिना बिल चुकाए वहां से खिसकने की कई घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस पुछताछ में सामने आया कि ये दोनों पहले होटल में बुकिंग करते थे और होटल में चेकइन करने से पहले वहां रेस्त्रा में जाकर जमकर खाना खाते थे। इसके बाद बिना चेकइन किए ही वहां से निकल जाते थे। इतना ही नहीं ये खुद को कॉरपोरेट हाउस के कर्मचारी या खुद को बिजनेसमैन बताते थे। लेकिन गत शनिवार को इनका दांव नहीं चला और होटल स्टाफ ने जब खाने का बिल चुकाने को कहा तो इन पिता-पुत्र ने पैसे नहीं होने की बात कही, जिसपर पुलिस को बुलाया गया। बाद में खुलासा हुआ कि ये कई होटलों को चूना लगा चुके हैं।

असल में कांदीवाली निवासी सुहास नारलेकर और उनका बेटा स्वप्निल पिछले काफी समय से होटलों में बुकिंग करने के बाद उनसे कैब के लिए कहते थे। इस दौरान यह होटल में घुसते और चेकइन करने से पहले ही वहां रेस्त्रा में जाकर भोजन करने लगते थे।  पिछले काफी समय से यह ऐसा करके होटल में बिना चेकइन करके निकल जाते थे लेकिन गत शनिवार को इनकी चाल नहीं चली। पिछले दिनों ये विवांता प्रेसिडेंट में ऐसी ही बुकिंग करके घुस गए। अभी इन्होंने अपने लिए कैब मंगवाई थी लेकिन ये चेकइन करके सीधे रेस्त्रा में पहुंच गए। वहां इन्होंने जमकर खाया । लेकिन स्टाफ ने इनपर नजर रखी और इनके निकलने से पहले ही इनसे बिल देने को कहा । पहले इन्होंने खुद को कॉरपोरेट स्टाफ बताते हुए बुकिंग होने की बात कही लेकिन जब चेकइन में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई तो स्टॉफ ने इनसे पैसे मांगे। बिन न चुकाने की सूरत में होटल स्टाफ ने पुलिस को बुला लिया। 


जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो इनका काला चिट्ठा एकदम से खुल गया। सामने आया कि पहले भी ताज होटल्स की ओर से दो ऐसी शिकायतें मिली थी जिसमें खाना खाने के बाद इन लोगों के निकलने की बात कही गई थी। इसी तरह  ताज महल पैलेस होटल की ओर से भी ऐसी ही एक शिकायत की गई थी। 

खबरों के अऩुसार, विवांता प्रेसिडेंट होटल में शनिवार को दोनों आरोपियों ने 8,831 रुपये का खाना खाया, जिसका बिल नहीं चुकाने पर वह पकड़े गए। पुलिस ने धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इससे पहले भी बाप-बेटे ने ताज महल पैलेस होटल, कोलाबा को 32 हजार रुपये का चपत लगाई थी। पुलिस अब इनके आपराधिक पृष्ठभूमि को भी खंगाल रही है। 

 

Todays Beets: