Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आम आदमी पार्टी की गर्भवती महिला विधायक ने एलजी ऑफिस पर लगाए आरोप, कहा- दवाएं तक नहीं लेने दी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आम आदमी पार्टी की गर्भवती महिला विधायक ने एलजी ऑफिस पर लगाए आरोप, कहा- दवाएं तक नहीं लेने दी

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी की एक गर्भवती विधायक सरिता सिंह ने एलजी आफिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मैं सात माह की गर्भवती हूं, बावजूद इसके एलजी ऑफिस ने मुझे दवाइयां नहीं खाने दी और न ही मुझे खाना खाने की अनुमति नहीं दी गई। बता दें कि सरिता आम आदमी पार्टी के उन विधायकों में शामिल थी, जिन्होंने गुरुवार को राज निवास पर घंटो डेरा डाला हुआ था। हालांकि राजनिवास के एक अधिकारी ने इन आरोपों पर कहा है कि विधायक ने उन्हें सूचित नही किया था उन्हें दवाई या भोजन की आवश्यकता है। 

आप विधायक सरिता सिंह ने अपने साथ हुए व्यवहार के लिए एक पत्र एलजी अनिल बैजल को लिखा है। इस खत में उन्होंने कहा- आपके अधिकारियों ने कहा कि यह उपराज्यपाल का आदेश है कि हमें कुछ भी नहीं दिया जाना चाहिए। हालांकि हमनें पीने के लिए पानी और चाय दिए जाने का बार-बार अनुरोध किया लेकिन हमें कुछ भी खाने को नहीं दिया गया। सरिता का कहना है कि मैं सात महीने की गर्भवती हूं, ऐसे में विधायक अलका लाम्बा, सोमनाथ भारती ने एलजी कार्यालय के स्टाफ से अनुरोध किया कि उन्हें कार से दवाइयां और भोजन लाने की अनुमति दी जाए, लेकिन एलजी कार्यालय ने इसकी अनुमति नहीं दी। 


हालांकि इन आरोपों पर राजनिवास के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस प्रकार की किसी बात का कोई आग्रह नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि राज निवास में एक एंबुलेंस का भी एहतियातन प्रबंध किया गया था और महिला एवं पुरूष चिकित्सक भी मौजूद थे। 

Todays Beets: