Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अभिनंदन की वतन वापसी पर भारत-पाकिस्तान की जनता ने किए भावुक पोस्ट , कुछ ऐसे दी शुभकामनाएं

सुनीता गौड़
अभिनंदन की वतन वापसी पर भारत-पाकिस्तान की जनता ने किए भावुक पोस्ट , कुछ ऐसे दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली । भारत का वीर सपूत विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान को उनके घर में मारकर शुक्रवार शाम वतन लौट आया। अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना के अफसरों ने रेडक्रास सोसायटी के अधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें भारतीय वायुसेना के अफसरों को सौंप दिया। इसी के साथ भारत और पाकिस्तान के इतिहास में यह दिन अंकित हो गया है। सोशल मीडिया में शुक्रवार को पूरा दिन अभिनंदन की छाये रहे । भारत में जहां लोगों ने अभिनंदन के स्वागत के लिए तरह तरह की पोस्ट की, वहीं पाकिस्तान की ओर से भी कई ऐसे पोस्ट देखे गए, जिसमें लोगों ने अभिनंदन के सकुशल भारत वापसी पर खुशी जताई है। मिश्रित प्रतिक्रिया वाली इन पोस्ट के जरिए कई लोगों ने अपने भावुक संदेश दिए हैं तो कई लोगों ने कुछ तस्वीरों के जरिए भावुक पोस्ट की हैं। तो इस दौरान कुछ लोगों ने अभिनंदन की घर वापसी के मौके पर अपने घरों में खुशियां मनाने के लिए गाजर फ्री बांटी। तो चलिए आपको भी रूबरू करवाते हैं ट्विटर पर खास चर्चा बंटोरने वाली इन पोस्ट के बारे में

सबसे पहले बात करते हैं ट्विटर पर पोस्ट एक ऐसी फोटो पर जिसने हजारों लोगों को भावुक कर दिया। अजय कदम ने एक फोटो को ट्वीट कर शेयर किया, जिसमें एक फौजी को घर के गेट पर दिखाया गया....यह फोटो देख आप भी भावुक होने से नहीं रह पाएंगे।

 

पुणे में तो एक शख्स ने गजब ही कर दिया। उन्होंने अभिनंदन की घर वापसी के मौके पर अपनी गाजर की दुकान फ्री कर दी। उसने लोगों को अभिनंदन की घर वापसी पर खुशी के तौर पर गाजर का हलवा बनाकर खुशी मनाने को कहा।

 

 

ऐसा नहीं था कि भारत में ही अभिनंदन की घर वापसी का जश्न मनाया गया। पाकिस्तान के लोगों ने भी कई ऐसी पोस्ट की, जिसमें अभिनंदन की घर वापसी को उन्होंने एक अच्छी खबर बताया।

 


 

अंकित जैन नाम के एक युवक ने अभिनंदन के स्वागत का एक खास तरीका अपनाया। उन्होंने जो फोटो पोस्ट किया, उसे देख लोगों ने उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट किए हैं।

 

इसी क्रम में पाकिस्तान के एक अन्य ट्वीटर हैंडलर ने अभिनंदन को रिहा करने के पीछे पाकिस्तान की ओर से शांति की ओर बढ़ाया गया कदम बताया। उन्होंने अपने देश की ओर से शांति का प्रचार प्रसार करने की बात लिखी।

 

Todays Beets: