Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पटना यूनिवर्सिटी में प्रशांत किशोर पर हुआ हमला, छात्रसंघ चुनाव प्रभावित करने का आरोप

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पटना यूनिवर्सिटी में प्रशांत किशोर पर हुआ हमला, छात्रसंघ चुनाव प्रभावित करने का आरोप

पटना। बिहार की राजनीति में भी उथल-पुथल जासरी है। देर रात जनता दल यूनाइटेड के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर की गाड़ी पर छात्रों ने पथराव कर दिया। हालांकि इसमें उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ के चुनाव के दौरान प्रशांत किशोर कुलपति से मिलने गए थे। कुलपति से मिलने के बाद बाहर निकलने के दौरान कैंपस में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को निशाना बनाया। एबीवीपी का आरोप है कि प्रशांत किशोर छात्रसंघ चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि छात्रों द्वारा कार पर हमला करने के बाद प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मेरे घायल होने की खबर गलत है। मैं बिल्कुल ठीक हूं। चिंता जताने के लिए धन्यवाद। बिहार में कुछ गुंडों और अनौपचारिक तत्वों का चेहरा बनने से ज्यादा कुछ अच्छा करने की जरूरत है। पटना यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव में संभावित हार की घबराहट मेरी गाड़ी पर पत्थर मारने से कम नहीं होगी।’’

ये भी पढ़ें - यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल, अमीनाबाद में भाजपा युवा मोर्चा के नेता की चाकुओं से ...


यहां बता दें कि प्रशांत किशोर द्वारा आचार संहिता लागू होने के बाद भी कुलपति से मिलने पहुंचने पर राजनीति तेज हो गई है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘नीतीश जी, छात्र संघ चुनाव में आप इतने निम्न स्तर तक जाकर हस्तक्षेप कर रहे हैं कि आपके सहयोगी दल भाजपा के 8 विधायक, मंत्री दो दिन से आपके और सरकार के खिलाफ प्रेस रिलीज जारी कर थू-थू कर रहे हैं। आपने अपने मित्र और महंगे निजी नौकरों तक को वीसी के पास भेजकर छात्र चुनाव में घिन्न मचा दिया है।’’एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘‘आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी, क्या सीएम आवास से अब छात्र संघ चुनाव में भी पैसा और शराब माफियाओं को पद बांटने का खेल खेला जाने लगा है? अधिकारियों को विरोधी छात्र संगठनों और छात्रों को हराने व गिरफ्तार करने का आदेश दिया जा रहा है। आपके आवास से ऐसी गुंडागर्दी गलत संसदीय परंपरा है।’’

आपको बता दें कि प्रशांत किशोर के पटना यूनिवर्सिटी में जाने को लेकर भाजपा ने भी उन्हें आड़े हाथों लिया है। भाजपा ने बिना उनका नाम लिए हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस, प्रशासन और ‘कुछ इवेंट मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स’ चुनाव प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें लिखे कुछ इवेंट मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स को जदयू नेताओं की तरफ इशारे के तौर पर देखा जा सकता है।

Todays Beets: