Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आतंकवाद के मसले पर शर्मसार हुआ पाकिस्तान, अमेरिका ने आतंकवाद के पनाहगार देशों की सूची में डाला

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आतंकवाद के मसले पर शर्मसार हुआ पाकिस्तान, अमेरिका ने आतंकवाद के पनाहगार देशों की सूची में डाला

वॉशिंगटन।

पाकिस्तान एक बार फिर आतंकवाद के मसले पर विश्व बिरादरी के सामने बेनकाब हो  गया है। बुधवार को अमेरिका ने आखिरकार पाकिस्तान को आतंकवाद का गढ़ घोषित कर ही दिया। अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवाद के पनाहगार देशों की सूची में डाल दिया। अमेरिका ने  कहा कि पाकिस्तान की धरती से लश्कर—ए—तैयबा, जैश—ए—मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन गतिविधियां संचालित करते हैं।

अमेरिकी विदेश विभाग ने 'कंट्री रिपोर्ट ऑन टेररिज्म' में कहा कि 2016 में पाकिस्तान के लश्कर—ए—तैयबा और जैश—ए—मोहम्मद जैसे संगठनों ने न केवल आतंक मचाया, बल्कि अपना संगठन खड़ा किया और धन भी कमाया। रिपोर्ट में अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तानी सेना और सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के अंदर हमले करने वाले तहरीक-ए-पाकिस्तान जैसे संगठन पर कार्रवाई तो की, लेकिन अफगान तालिबान और हक्कानी जैसे आतंकी समूहों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसने कहा कि भारत पर हमले जारी हैं, जिनमें माओवादियों और पाक आधारित आतंकवादियों के हमले शामिल हैं।

रिपोर्ट में अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि भारतीय अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से होने वाले हमलों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराना जारी रखा है। विदेश विभाग ने कहा कि जनवरी, 2016 में पंजाब के पठानकोट में एक आतंकी हमला हुए था, जिसके लिए जैश-ए-मोहम्मद को जिम्मेदार ठहराया गया था. इसके बाद भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ सहयोग मजबूत करने और अमेरिका के साथ सूचना साझा करने की अपील की थी।

बता दें कि अमेरिका ने पिछले महीने ही हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को ग्लोबल आतंकी घोषित कर दिया था। हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साझा बयान में पाकिस्तान से कहा गया था कि वह दूसरे देशों में आतंकवादी हमलों के लिए अपनी धरती का इस्तेमाल न होने दें।

हाफिज सर्इ्द ने की रैलियां


रिपोर्ट में कहा गया है​ कि पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद ने खुलेआम रैलियां की हैं। पाक ने केवल दिखावे के लिए कभी—कभार उस पर पाबंदी लगार्इ्, असल में वह उसे सहयोग देता है। वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि लश्कर—ए—तैयबा को पाक ने प्रतिबंधित किया हुआ है, लेकिन उसके सहयोगी संगठन जमात—उद—दावा और फलाह—इ—इंसानियत फाउंडेशन को छूट है। इन संगठनों ने खुले आम धन कमाया।

ये देश भी हैं आतंकवाद की पनाहगार

सूची में पाकिस्तान के अलावा सोमालिया, अफगानिस्तान, सहारा रेगिस्तान से सटे देश, दक्षिण चीन सागर से लगे समुद्र द्वीप, दक्षिणी फिलीपींस, मिस्र, इराक, लेबनान, लीबिया, यमन, कोलंबिया और वेनेलुएला को भी आतंकवाद के पनाहगार देश माना है।

 

 

Todays Beets: