Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिवाली के मौके पर आतंकी दे सकते हैं वारदात को अंजाम, पंजाब में हाई अलर्ट  

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिवाली के मौके पर आतंकी दे सकते हैं वारदात को अंजाम, पंजाब में हाई अलर्ट  

नई दिल्ली। दिवाली के मौके पर आतंकी पंजाब में नापाक वारदातों को अंजाम द सकते हैं। खुफिया जानकारी के बाद चंडीगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस को इस बात के इनपुट मिले हैं कि त्योहार के मौके पर आतंकी पंजाब की सीमा में घुसकर किसी बड़े वारदात को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में चंडीगढ़ पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं। मोहाली और पंचकुला की सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। 

गौरतलब है कि इससे पहले भी त्योहरों के दौरान धार्मिक स्थानों और भीड़-भाड़ वाली जगह को निशाना बनाने की धमकी दी गई थी। अब नई धमकी के बाद पुलिस के द्वारा सीसीटीवी कैमरों के द्वारा नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही राज्य में स्थित होटलों, धर्मशालाओं और गेस्टहाउसों की भी जांच की जा रही है। 


ये भी पढ़ें - विशेष प्रार्थना को लेकर आज फिर से खुलेगा सबरीमाला मंदिर, सुरक्षा के भारी इंतजाम

यहां बता दें कि सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने भी इस बात की आशंका जताई है कि त्योहार के दौरान आतंकी नापाक वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इसके बाद से पंजाब पुलिस विभाग भी अलर्ट हो गई है। गौर करने वाली बात है कि पंजाब के सभी जिलों के एसएसपी, आईजीपी एवं डीजीपी ने इंटेलिजेंस विंग व अन्यों की सभी माध्यमों से जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं। इसी तर्ज पर केन्द्रशसित प्रदेशों की पुलिस भी बाहरी सीमाओं से लेकर हर उस संभव प्रयास में जुटी है जिससे किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके। 

Todays Beets: