Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का उपयोग करने वाले हो जाएं सावधान, आज रात से 24 अक्टूबर तक रहेगा बंद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का उपयोग करने वाले हो जाएं सावधान, आज रात से 24 अक्टूबर तक रहेगा बंद

नई दिल्ली। त्योहार की छुट्टियां शनिवार तक हैं। ऐसे में अगर आप छुट्टियों के बाद  आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से होते हुए कानपुर जाने या फिर आने की योजना बना रहे हैं तो सावधान हो जाएं। आज आधी रात से 24 अक्टूबर तक यह एक्सप्रेस वे गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया जाएगा क्योंकि 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच एक्सप्रेस-वे पर एयरफोर्स का फ्लाइंग अभ्यास होगा। हालांकि मुसाफिरों को ज्यादा परेशानी न हो इसके लिए वैकल्पिक रास्तों के बारे भी जानकारी दी गई है।

गौरतलब है कि 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक एक्सप्रेस-वे की एयर स्ट्रिप पर फाइटर प्लेन और एयरफोर्स के मालवाहक विमान अभ्यास करेंगे। इस दौरान दिन में कई बार विमानों को एक्सप्रेस-वे पर उतारा जाएगा। एयरफोर्स का यह फ्लाइंग अभ्यास उन्नाव की बांगरमऊ स्थित पट्टी पर होगा। ऐसे में करीब 60 किलोमीटर तक की सड़क को आम लोगों के लिए बंद कर दिया जाएगा।

इस रास्ते का करें इस्तेमाल 

- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे  पर अरौल इण्टरचेन्ज ( कानपुर) से लखनऊ के बीच यातायात का संचालन 20 की रात से 24 तक प्रतिबंधित रहेगा, एक्सप्रेस वे के बंद होने से आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप इन रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। 


- 24 अक्टूबर को एक्सप्रेस-वे की उन्नाव स्थित हवाई पट्टी पर होने वाले भारतीय वायु सेना का फ्लाइंग अभ्यास होगा। आगरा से आने वाले वाहन कानपुर के अरौल में एक्सप्रेस-वे से नीचे उतर जाएंगे। इसके बाद यहां से गाड़ियां कानपुर की ओर 6 किलोमीटर चलेंगी। बायीं ओर बिल्हौर-बांगरमऊ मार्ग पर मुड़ने के बाद बांगरमऊ पहुंचा जा सकेगा। अरौल इण्टरचेन्ज (कानपुर) से लखनऊ के बीच आगरा से लखनऊ की ओर आने वाले वाहन अरौल ( कानपुर) में एक्सप्रेस-वे से उतरने के बाद 6 किमी कानपुर की ओर चलकर बायीं ओर बिल्लौर-बांगरमऊ मार्ग पर मुड़कर इस मार्ग से बांगरमऊ पहुंचेंगे तथा बांगरमऊ से मियागंज, हसनगंज व मोहान होते हुए लखनऊ पहुंचेंगे।

-लखनऊ से आगरा जाने वाले वाहन भी इसी परिवर्तित मार्ग से जाएंगे। 

-अरौल इण्टरचेन्ज से बिल्लौर-बांगरमऊ मार्ग मोड़ तक की दूरी 6 किमी, बिल्लौर-बांगरमऊ मार्ग होते हुए बांगरमऊ तक की दूरी 23 किमी है तथा बांगरमऊ से मियागंज-हसनगंज-मोहान होते हुए लखनऊ तक की दूरी 68 किमी है।

 

Todays Beets: