Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जानें कौन सी हवाई कंपनी दे रही है लोगों को सिर्फ 99 रुपये में यात्रा करने का आॅफर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जानें कौन सी हवाई कंपनी दे रही है लोगों को सिर्फ 99 रुपये में यात्रा करने का आॅफर

नई दिल्ली। हवाई यात्रा के शौकीनों या यूं कहें कि पहली बार यात्रा करने वालों के लिए बहुत अच्छी खबर है। देशभर में  हवाई सेवा देने वाली कंपनी एयर एशिया इंडिया लोगों को सिर्फ 99 रुपये में हवाई सेवा का आनंद देगी। दरअसल एयर एशिया इंडिया ने देश भर में मौजूद अपने नेटवर्क पर स्पेशल लो फेयर्स का ऐलान किया है। इस स्पेशल फेयर की शुरुआती कीमत 99 रुपए है।

चुने हुए रूटों पर भर सकेंगे उड़ान

गौरतलब है कि एयर एशिया कंपनी ने यह खास ऑफर कुछ चुनिंदा डेस्टिशनेशन के लिए पेश किया है। कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक इस विशेष ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को 16 जनवरी 2017 से 22 जनवरी 2017 के बीच टिकट बुक करा सकते हैं। इस ऑफर के तहत बुक कराई जाने वाली टिकट पर आप 1 मई 2017 से 6 फरवरी 2018 के बीच यात्रा कर पाएंगे। 

इन रूटों पर कर सकेंगे यात्रा


आपको बता दें कि एयर एशिया फिलहाल गोवा, बंगलुरू, चंडीगढ़, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, जयपुर, कोच्चि, नई दिल्ली, पुणे और विशाखापत्तनम के लिए अपनी सेवाएं देती है। वहीं बंगलुरू और दिल्ली कंपनी के हब्स हैं। कंपनी सस्ते में उड़न की सेवाएं तो दे रही है लेकिन इसके साथ कुछ नियम और शर्तें भी लगा दी है। क्रेडिट या चार्ज कार्ड से पेमेंट करने पर नाॅन रिफंडेबल प्रोसेसिंग फीस देना होगा। आपको बता दें कि टिकट के किराए में एयरपोर्ट टैक्स भी शामिल होगा। 

सीमित होंगी सीटों की संख्या

लोगों के लिए इस ऑफर के तहत उड़ानों में सीटें सीमित होंगी। वहीं सभी उड़ानों में लोगों को सीटें मुहैया नहीं कराई जाएगी। इस आॅफर की सुविधा केवल नए खरीद पर यह फेयर्स लागू होंगे और फेयर्स वन वे ट्रैवल के लिए ही हैं। ऐसे में अगर आपने एक बार टिकट खरीद लिया तो आप उसे वापस नहीं कर पाएंगे।   

Todays Beets: