Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सीआईए आपके स्मार्टफोन-स्मार्ट टीवी समेत एंटी वायरेस सॉफ्टवेयर के जरिए कर रहा है आपकी जासूसी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सीआईए आपके स्मार्टफोन-स्मार्ट टीवी समेत एंटी वायरेस सॉफ्टवेयर के जरिए कर रहा है आपकी जासूसी

नई दिल्ली । अगर आप स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन और अपने सभी गैजेट्स में एंटी वायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं तो संभव है कि आपकी हर गतिविधि की जासूसी हो रही है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि खुलासा हुआ है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी (सीआईए) विश्वभर में इन माध्यमों के जरिए लोगों की हर हरकत पर नजर रखे हुए है। विकीलीक्स द्वारा सीआईए के सेंटर फॉर साइबर इंटेलिजेंस द्वारा लीक दस्तावेजों के जरिए मंगलवार को इन बातों का खुलासा हुआ है। 

आपकी निजी बातचीत पर भी नजर 

विकीलीक्स द्वारा लीक गए इन दस्तावेजों की जांच में सामने आया है कि सीआईए के सेंटर फॉर साइबर इंटेलिजेंस आपके स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी या एंटी वायरस या अन्य गैजेट्स में सेव सभी प्रकार की फाइल, फोटो और व्यक्तिगत संदेशों पर भी नजर रखे हुए था। खुलासा हुआ है कि आपके द्वारा प्रयोग में लाई जा रही एनक्रिप्टेड एप्लीकेशन भी सुरक्षित नहीं है। 

ये भी पढ़ें -भारत में 10 में से 7 लोगों ने माना अपना काम कराने के लिए घूस देनी पड़ती है, पुलिस विभाग सबसे ...

सीआईए की हैकिंग तकनीक का ब्योरा

विकीलिक्स ने तकनीकी विषय से जुड़े करीब साढ़े आठ हजार डॉक्यूमेंट को लीक करा था, जिसमें सीआईए की हैकिंग तकनीक का यह ब्योरा भी सामने आया है। खुलासा हुआ है कि सीआईए आपके स्मार्टफोन, समार्ट टीम समेत अन्य गैजेट्स को आपके लिए सर्विलांस डिवाइस के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है। हालांकि इस खुलासे के बाद सीआईए ने किसी प्रकार की कोई टिप्पणी करने से तो मना कर दिया है लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि जो दस्तावेज लीक हुए हैं उन्हें देखकर साफ होता है कि सीआईए इस तरह की गतिविधियों में लिप्त रही है। 


ये भी पढ़ें -अलर्टः आईएस ने सुनाई भारत में पहली धमक, विस्फोटकों पर लिखा-हम भारत में हैं

अमेरिकी सॉफ्टवेयर जासूसी का जरिया

इस पूरे घटनाक्रम में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि अमेरिकी सॉफ्टवेयर को सीआईए अपने लिए एक जासूसी उपकरण की तरह भी इस्तेमाल करती है। इनमें एप्पल के आईफोन से लेकर गूगल के एंड्रायस फोन और माइक्रोसॉफ्ट विडोंज जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं, जिनकी मदद से सीआईए लोगों की हर गतिविधि पर नजर रखती है। इस दौरान सामने आया है कि सीआईए ने कुछ अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर कुछ हैंकिंग बग बनाए, जिनकी मदद से वह लोगों की गुप्त जानकारी का डाटा हैक करने में कामयाब हो रहे हैं। 

ये भी पढ़ें - वुमेंस डे स्पेशल: संसद में महिलाओं की भागीदारी में भारत सबसे पीछे

वीपिंग एंजेल बग खतरनाक

इसी क्रम में सामने आया है कि वीपिंग एंजेल नाम के एक हैकिंग बग को सीआईए ने ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआई5 के साथ मिलकर बनाया है। यह बग सैमसंग के स्मार्ट टीवी पर अटैक करता है। असल में जब आदमी टीवी बंद कर देता है तो उसे यह लगता है कि उसका टीवी बंद हो गया लेकिन इस बग की मदद से खुफिया एंजेसियां उस घर, कमरे में हो रही गतिविधियों की भी वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग को इंटरनेट के जरिए सीआईए के सर्वर को भेजता है। इसी तरह सीआईए द्वारा तैयार किया गया मालवेयर जो विंडोज के जरिए सिस्टम में पैठ बनाकर उस सिस्टम में मौजूद निजी जानकारियां, फोटो को सीआईए तक पहुंचाने का काम करता है।

ये भी पढ़ें -नहीं माने ट्रंप, मुस्लिम देशों के लोगों की एंट्री पर रोक का नया आदेश किया जारी

Todays Beets: