Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

साध्वियों के यौन शोषण समेत साधुओं को नपुंसक बनाने के लगे हैं बाबा राम रहीम पर आरोप...जानें विवादों से भरे किस्से

अंग्वाल न्यूज डेस्क
साध्वियों के यौन शोषण समेत साधुओं को नपुंसक बनाने के लगे हैं बाबा राम रहीम पर आरोप...जानें विवादों से भरे किस्से

नई दिल्ली/ चंडीगढ़ । डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं, जिसपर शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत अपना फैसला सुनाएगी। इस फैसले को लेकर पंजाब-हरियाणा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। स्कूल समेत सरकारी संस्थान भी बंद हैं। सड़कों पर या तो सुरक्षा बल नजर आ रहे हैं या डेरा समर्थक। इस बीच गुरुवार दोपहर बाबा राम रहीम का एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हमने हमेशा कानून का पालन किया है। हमें भगवान पर पूरा भरोसा है। हम कल कोर्ट जरूर जाएंगे। लेकिन समर्थक शांति बनाए रखें। हालांकि बाबा का अभी तक का जीवनकाल काफी विवादों से भरा है, जिसमें उनपर अपनी साध्यिवों से दुष्कर्म करने के साथ ही अपने भक्तों को नपुंसक बनाने के आरोप लगे हैं। 

ये भी पढ़ें- अब आपकी निजी सूचनाएं नहीं हो सकेंगी सार्वजनिक - सुप्रीम कोर्ट

 

बाबा ने की शांति की अपील

बता दें कि बाबा राम रहीम ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को लेकर जताई जा रही हिंसा की आशंकाओं की खबरों के बीच अपने समर्थकों से हिंसा नहीं करने की अपील की है। उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा कि मैं कानून का सम्मान करता हूं। मैं कल अदालत में जरूर जाऊंगा लेकिन समर्थक किसी प्रकार की हिंसा का रास्ता न अपनाएं। 

 

ये भी पढ़ें- पंजाब-हरियाणा हाई अलर्ट पर, यौन शोषण के आरोपी बाबा राम रहीम पर फैसला आएगा 25 को

साध्वियों से दुष्कर्म के लगे हैं आरोप 

असल में यौन शोषण केस में घिरे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर शुक्रवार को पंचकुला में सीबीआई कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। असल में बाबा राम रहीम पर आरोप लगने का सिलसिला 2002 में शुरू हुआ जब डेरा के आश्रम में रहने वाली एक साध्वी ने चिट्ठी के जरिए डेरा प्रमुख पर यौन शोषण का आरोप लगाया। उसने इस चिट्ठी में अपने साथ और अपने जैसी कई साध्वियों के साथ बाबा द्वारा यौन शोषण किए जाने का खुलासा किया था। इस मामले में हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी। अदालत के आदेश पर सीबीआई ने इस मामले की जांच की और 2007 में कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया। कोर्ट में दोनों पक्षों की ओर से गवाही और बहस के बाद 17 अगस्त को फैसला सुरक्षित रख लिया। अब कल इस मामले में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। 

 

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को ठहराया असंवैधानिक, केन्द्र सरकार को कानून बनाने के दिए निर्देश 


 

भक्तों को नपुंसक बनाने के लगे आरोप

अपने डेरे में रहने वाली साध्वियों के साथ दुष्कर्म के आरोपों के साथ ही राम रहीम पर आरोप लगे कि वह अपने भक्तों को नपुंसक बनाने की साजिश रचता है। असल में डेरा में ही साधु रहे हंसराज चौहान नाम के एक शख्स ने 17 जुलाई 2012 को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर डेरा प्रमुख पर 400 साधुओं को नपुंसक बनाए जाने का आरोप लगाया। चौहान ने कहा कि बाबा के इशारे पर डेरा अस्पताल के डॉक्टरों की टीम साधुओं को नपुंसक बनाती हैं। उस दौरान उन्होंने करीब 166 साधुओं के नाम भी बताए थे। 

ये भी पढ़ें- यूपी में एक और दिल दहला देने  वाला हादसा, सिरफिरे ने बीच सड़क पर काटा लड़की का हाथ 

 

हत्याओं के भी लगे आरोप

दुष्कर्म के आरोपों के साथ ही बाबा गुरमीत राम रहीम पर हत्या करवाने के भी आरोप लगे हैं। आरोप है कि सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या में उनका ही हाथ है। खबरों के अनुसार, पत्रकार रामचंद्र अपने अखबार में डेरा सच्चा सौदा से जुड़ी खबरें प्रकाशित करते थे, जिसके चलते उनकी हत्या करवाई गई। इतना ही नहीं डेरा की प्रबंधन समिति के सदस्य रणजीत सिंह की 10 जुलाई 2003 को हत्या कर दी गई. यह मामला भी कोर्ट में विचाराधीन है. डेरा के ही राम कुमार बिश्नोई की गुमशुदगी का भी बाबा पर आरोप है। बाबा की एक साध्वी ने रणजीत सिंह की हत्या का दोष भी राम रहीम पर ही मढ़ा था।

ये भी पढ़ें - अब नहीं होगी भोजन की बरबादी, कोलकत्ता में खुला पहला 'फूड एटीएम' 

गुरु गोविंद सिंह जैसी वेशभूषा पहनी

इतना ही नहीं फिल्मों के जरिए अपना नया अवतार दिखाने वाले राम रहीम ने साल 2007 में गुरु गोबिंद सिंह जैसी वेशभूषा में फोटो खिंचवाई, जिसके चलते सिख समाज उनके नाराज हो गया। देश में कई जगह उनके पुतले भी फूंके गए।  

Todays Beets: