Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बैंक अब हर शनिवार को भी रहेंगे बंद! ग्राहकों के लिए सुबह आधा घंटे पहले खुलेंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बैंक अब हर शनिवार को भी रहेंगे बंद! ग्राहकों के लिए सुबह आधा घंटे पहले खुलेंगे

नई दिल्ली । आने वाले दिनों में संभव है कि बैंको में दो दिन यानी शनिवार-रविवार की छुट्टी और उनका ग्राहकों के लिए खुलने बंद होने का समय भी बदल जाए। हाल में ऐसे संकेत मिले हैं कि बैंकों के खुलने और बंद होने के समय में फेरबदल होने जा रही है। आने वाले दिनों में बैंक शनिवार को भी बंद रहेंगे , जबकि सुबह 10 बजे के बजाए बैंक सुबह 9.30 बजे से ग्राहकों के लिए खुल जाएंगे। बैंकर शाम 4 बजे तक ग्राहकों के काम निपटाने में जुटे दिखाई देंगे। हालांकि बैंकों को लेकर इस तरह की खबरों से वे लोग खासे परेशान होंगे जो अपनी नौकरी के चलते शनिवार को ही बैंक संबंधी कामकाज कर पाते हैं। वहीं अगर ऐसा होता है तो लंबे समये से बैंकर्स की सप्ताह में दो दिन की छुट्टी वाली मांग पूरी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- 1 अक्टुबर से मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड का नंबर देना होगा अनिवार्य

बता दें कि लंबे समय से बैंक यूनियन सप्ताह में दो दिन छुट्टी समेत कई मांगों को लेकर हड़ताल करते रहते हैं। एक बार फिर बैंक यूनियन की हाल में हुई बैठकों में इस बात पर आमराय बनी है कि अब सभी कर्मचारी ज्यादा समय देकर ग्राहकों के काम निपटाएंगे लेकिन उन्हें अब शनिवार को भी छुट्टी चाहिए। इतना ही नहीं बैंक ग्राहकों के लिए खुलने का समय भी आधा धंटा पहले किए जाने पर सहमति बनती दिख रही है। अभी बैंक ग्राहकों के लिए सुबह 10 बजे से खुलता है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस माह में होने वाली एक अहम बैठक में इस बात पर मुहर लग सकती है। 


ये भी पढ़ें- देश की 400 बोलियों है अगले पचास सालों मे लुप्त होने की कगार पर, पढ़े पूरी रिपोर्ट...

ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि सरकार भी बैंकों की इन मांगों को मानती दिख रही है। कहा जा रहा है कि सरकार बैंक कर्मचारियों के इस विचार पर सैद्धांतिक रूप से सहमत है। सरकार का कहना है कि बैंक ग्राहकों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। ऐसे में बैंकर्स को चाहिए कि वह ग्राहकों को ज्यादा समय दें, जिसके लिए बैंकर्स भी राजी दिख रहे हैं। अब बात शनिवार को छुट्टी की है तो इस दिन जहां शेयर बाजार बंद होता है, वहीं कारोबार से संबंधित दबाव भी कम ही रहता है। ऐसे में बैंकर्स की शनिवार को छुट्टी संबंधी मांग भी पूरी हो सकती है। 

ये भी पढ़ें- नहीं होंगी स्कूलों में योग की कक्षाएं अनिवार्य, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-हम नहीं दे सकते निर्देश

बहरहाल, इस मुद्दे पर अभी तक आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इन मुद्दों को लेकर इस माह में होने वाली एक अहम बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।

Todays Beets: