Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब ATM से पैसे निकालने के लिए डेबिट - क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं , बस अपनाएं यह तरीका

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब ATM से पैसे निकालने के लिए डेबिट - क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं , बस अपनाएं यह तरीका

नई दिल्ली । आने वाले समय में यह जरूरी नहीं कि आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ही एटीएम जाकर पैसे निकालें । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI ) समेत कुछ बैंकों ने बिना कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा की शुरुआत कर दी है । असल में ऐसा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मोबाइल बैंकिंग और लाइफ स्टाइल एप योनो (यू ओनली नीड वन) के जरिए हो सकता है । इस कार्डलेस ट्रांजैक्शन के जरिए आप एक दिन में SBI के एटीएम से सिर्फ 20 हजार रुपये ही निकाले सकते हैं। वहीं, एक बार में कम से कम 500 रुपये निकाल सकते हैं।

असल में इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मोबाइल बैंकिंग और लाइफ स्टाइल एप योनो (यू ओनली नीड वन) डाउनलोड करना होगा । इसके बाद इस पर नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से लॉगिन करें । आप एप के अलावा एसबीआई योनो की वेबसाइट के जरिए भी कैश विड्रॉल प्रोसेस स्टार्ट किया जा सकता है, जहां टू फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन होता है । प्रोसेस स्टार्ट करने के बाद आपको 6 डिजिट ट्रांजैक्शन बनाना होगा । इसके बाद योनो एप में प्रवेश करना होगा । इसके बाद 6 अंकों का एक रेफरेंस नंबर एसएमएस के माध्यम से आएगा । इसे एटीएम में इंटर करना होगा,  जिसकी वैधता 30 मिनट की होगी । इस दौरान ही आपको एटीएम से पैसा निकालना होगा । अभी एसबीआई ने करीब 16,500 एटीएम पर यह सुविधा दी है ।

इसके साथ ही प्राइवेट बैंकों की श्रेणी में ICICI बैंक में भी कार्डलेस ट्रांजैक्शन सुविधा शुरू की है, जिसके लिए किसी एप कि जरूरत नहीं है । बैंक के ग्राहक एटीएम जाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं । इसके लिए ICICI बैंक की वेबसाइट पर नेट बैंकिंग के जरिए लॉगिन करें। यहां कार्डलेस ट्रांजैक्शन स्टार्ट करना होगा। कार्डलेस ट्रांजैक्शन स्टार्ट करने से पहले यूजर्स जिस व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते हैं उनका नाम, मोबाइल नंबर यहां बेनिफिशियरी के रूप में एड करना होगा ।  इसके बाद इस बेनिफिशियरी को पैसे भेजने के बाद आपको चार अंकों का एक नंबर मिलेगा ।  इसी के साथ उस व्यक्ति को भी 6 डिजिट का एक नंबर एसएमएस के जरिए मिलेगा । इन दोनों नंबर्स को एटीएम में इंटर कर वह व्यक्ति पैसे निकाल सकेंगे । कुछ इसी तरह से एक्सिस बैंक से भी कार्डलैस ट्राजैक्शन किया जा सकता है।


आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से एक बार में अधिकतम 10 हजार और एक दिन में सिर्फ 20 हजार रुपये इस तरीके से निकाले जा सकेंगे । महीने में 25 हजार से ज्यादा इस तरीके से पैसे नहीं निकाले जा सकेंगे । इतना ही नहीं आईसीआईसीआई बैंक हर ट्रांजैक्शन के लिए 25 रुपये चार्ज करता है ।

 

 

Todays Beets: