Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हरियाणा में हुई ट्राले और कार में जबर्दस्त टक्कर, 13 लोगों की मौत कई घायल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हरियाणा में हुई ट्राले और कार में जबर्दस्त टक्कर, 13 लोगों की मौत कई घायल

नई दिल्ली। देर शाम हरियाणा में रोहतक-पानीपत हाईवे पर मुंडलाना गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्राले ने अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ से आ रहे क्रूजर एवं कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों में सवार करीब 13 लोगों की मौत हो गई। घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है जिसमें से कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है।

गौरतलब है कि मारे गए कू्रजर सवार 11 युवक उत्तरप्रदेश के कैराना में अपने साथी की मौत के बाद मातम मनाकर लौट रहे थे। खबरों के अनुसार से सभी भिवानी में कपड़े का व्यवसाय करते हैं। दूसरी कार में सवार लोग शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। कार में सवार 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। टक्कर की आवाज सुनते ही स्थानीय लोगों ने घायलों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन 13 लोगों ने दम तोड़ दिया। 

बता दें कि कैराना के मोहल्ला गुली छडियान निवासी फरमान (19) और फारूख, शामली के गांव अकबरपुर सुन्हेटी निवासी सरवेज (31), कैराना के गांव पंजीट निवासी सबनूर (22), मुजफ्फरनगर के शाहपुर निवासी तहसीम, सादाब व जैद उर्फ काला, शामली निवासी सुहैल, मुजफ्फरनगर के गांव बुढाना निवासी मुबारक, बागपत के कस्बा छपरौली निवासी दानिस व छपरौली के पट्टी चैधराण निवासी कासिम तथा छह अन्य रविवार को कैराना के छडियान से भिवानी जा रहे थे।


ये भी पढ़ें - मंदिर निर्माण को लेकर संत परमहंस दास ने सरकार को फिर चेताया,  आत्मदाह करने की दी चेतावनी

गौर करने वाली बात है कि क्रूजर सवार जब तक समझ पाते उनकी गाड़ी की टक्कर ट्राले से हो गई थी। उनके पीछे आ रही स्वीफ्ट कार भी ट्राले की चपेट में आ गई। हादसे में क्रूजर सवार फरमान, फारूख, सरवेज, सबनूर, तहसीम, सादाब, जैद उर्फ काला, सुहैल, मुबारक दानिस एवं कासिम की मौके पर ही मौत हो गई। 

Todays Beets: