Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मिशन 2019 के लिए भाजपा ने बनाई पिछड़ों को साधने की रणनीति, पूरे राज्य में करेंगे पदयात्रा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मिशन 2019 के लिए भाजपा ने बनाई पिछड़ों को साधने की रणनीति, पूरे राज्य में करेंगे पदयात्रा 

लखनऊ। मिशन 2019 के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी रणनीति तय करनी शुरू कर दी है। भारतीय जनता पार्टी ने भी अब पिछड़ी जातियों के मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में जुट गई है। प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडे ने कहा कि इसके लिए अब 1 से 15 दिसंबर तक पूरे राज्य में पदयात्रा कर लोगों को मोदी सरकार की उपलब्ध्यिों के बारे में बताया जाएगा। खबरों के अनुसार प्रदेश स्तर पर पिछड़ी जाति के सम्मेलन के बाद अब क्षेत्रीय स्तर पर भी पिछड़ी जाति के प्रबुद्ध लोगों का सम्मेलन कल यानी की 21 नवंबर को लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। 

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडे के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में महात्मा गांधी की 150वीं जयंति के मौके पर 1 से 15 दिसंबर तक भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताया जाएगा। इस कार्यक्रम में 25- 25 कार्यकर्ताओं की 6 टोलियां बनाई जाएंगी। ये सभी 1 दिन में 2 गांवों में जाकर लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देंगे। 

ये भी पढ़ें - PM मोदी LIVE - मेरा सपना हर परिवार के पास हो घर अपना , लेकिन कांग्रेस विकास में पैसा लगाए जान...


यहां बता दें कि महेन्द्र नाथ पांडे ने बताया कि पिछले दिनों शुरू की गई बाइक संदेश रैली काफी कामयाब रही थी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोगों के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियों को गिनाने में सांसद, विधायक और पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि दलितों और पिछड़ों के कई सम्मेलन करने के बाद अब क्षेत्रीय स्तर पर भी उन्हें साधने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। 

गौर करने वाली बात है कि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से 21 से 30 नवंबर तक राजधानी में दलित वर्ग की जातियों के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन होंगे। 21 नवंबर को सबसे पहले बसपा का वोट बैंक माने जाने वाले जाटव समाज का सम्मेलन होगा। पार्टी ने क्षेत्रीय स्तर पर पिछड़ों पर पकड़ मजबूत करने की योजना बनाई है। सभी जिलों में पिछड़े वर्ग के प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन किए जाएंगे। 

Todays Beets: